Advertisement
फतुहा : बिचौलियों के हाथों औने-पौने दाम में धान बेच रहे किसान
फतुहा : प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान हैं और औने-पौने दामों में बिचौलियों के हाथ बेच धान बेचने को मजबूर हैं. वहीं, पैक्स भी धान नहीं खरीद रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश है. सरकार ने किसानों से धान खरीद के लिए 1750 रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित किया था परंतु […]
फतुहा : प्रखंड में धान क्रय केंद्र नहीं खुलने से किसान परेशान हैं और औने-पौने दामों में बिचौलियों के हाथ बेच धान बेचने को मजबूर हैं. वहीं, पैक्स भी धान नहीं खरीद रहा है, जिससे किसानों में आक्रोश है.
सरकार ने किसानों से धान खरीद के लिए 1750 रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित किया था परंतु अबतक सरकार की ओर से धान खरीद पर कोई पहल नहीं की गयी. इस कारण किसान अपनी जरूरतों को पूरा करने और रवि फसल के लिए औने-पौने दामों में बाजार में धान बेचने को मजबूर हैं.
बिचौलिये किसानों से 1300 से 1500 रुपये में धान खरीद रहे हैं, जबकि बिचौलिये सरकार से 1750 रुपये धान की बिक्री करेंगे. जब तक सरकार का क्रय केंद्र खुलेगा तब तक छोटे किसानों का बिक्री वाला धान खत्म हो जायेगा. किसानों ने बताया कि अगर सरकार के क्रय केंद्र खुलने का इंतजार करेंगे तो रबी फसल नहीं हो पायेगी, अब गेहूं, दलहन एवं तेलहन की बुआई का समय खत्म हो रहा है. गौरतलब हो कि पूर्व के वर्षों में फतुहा बाजार समिति प्रांगण में धान क्रय केंद्र खोला जाता रहा है और व्यापार मंडल भी पैक्सों के माध्यम से धान की खरीद की जाती रही है, लेकिन दिसंबर महीना समाप्त हो गया अभी तक धान खरीद की कोई पहल नहीं की गयी है.
धान क्रय केंद्र नहीं खुलने पर माले देगा धरना: प्रखंड माले सचिव शैलेंद्र यादव ने बताया कि सरकार की गलत नीतियों के कारण अभी तक प्रखंड में धान की खरीद की शुरू नहीं हुई है. किअगर दो दिनों के अंदर धान की खरीद नहीं शुरू की गयी तो माले प्रखंड पर मुख्यालय पर धरना देगा.
क्या कहते हैं किसान
बुदुचक निवासी किसान उमेश कुमार, उपेंद्र यादव, पिंटू यादव, रंजीत यादव वरुणा निवासी संजय यादव, मोमिंदपुर निवासी जितेंद्र यादव ने बताया कि सरकार द्वारा धान नहीं खरीदने से हम किसानों को भारी परेशानी हो रही है. अभी तक क्रय केंद्र नहीं खुला है
बोले पैक्स अध्यक्ष
मसाड़ी के पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि धान खरीद के लिए अभी तक आदेश नहीं मिला है प्रक्रिया चल रही है.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी उदय तिवारी ने बताया कि धान की खरीदारी की शुरुआत जनवरी के प्रथम सप्ताह से पैक्सों के माध्यम से की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement