पटना : राजधानी पटना में नये साल के जश्न के दौरान एक युवक की हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि सोमवार की रात नये साल के जश्न के दौरान सुशांत सिंह नामक युवक को अपार्टमेंट की छत से नीचे फेंक दिया गया. घटना राजधानी के श्री कृष्णपुरी थाना अंतर्गत शिवम इन्क्लेव नामक अपार्टमेंट की है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस की माने तो मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने दो युवक समेत एक लड़की को हिरास्त में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मृतक समेत तीन अन्य के मोबाइल को भी जब्त किया है. पुलिस के अनुसार इस पूरे मामले को दुर्घटना की रूप देने की कोशिश की गयी है. क्योंकि युवक की मौत 5वी मंजिल से गिरने से हुई है लेकिन उसके शरीर पर खरोंच के निशान तक नहीं हैं. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतल भी बरामद की है. जिससे यह स्पष्ट होता है कि बिल्डिंग की 5वीं मंजिल पर शराब पार्टी चल रही थी. वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.