Advertisement
पटना : पार्किंग के अभाव में सड़कों पर खड़ी रहती हैं सफाई गाड़ियां
पटना : निगम ने पिछले दो-तीन माह में बड़ी संख्या में सफाई उपकरणों की खरीदारी की हैं. ताकि, शहर की सड़कें और गलियों में गंदगी नहीं दिखे. लेकिन, निगम में उपकरणों व गाड़ियों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. स्थिति यह है कि नूतन राजधानी अंचल से लेकर बांकीपुर, कंकड़बाग और पटना सिटी अंचल […]
पटना : निगम ने पिछले दो-तीन माह में बड़ी संख्या में सफाई उपकरणों की खरीदारी की हैं. ताकि, शहर की सड़कें और गलियों में गंदगी नहीं दिखे. लेकिन, निगम में उपकरणों व गाड़ियों की पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. स्थिति यह है कि नूतन राजधानी अंचल से लेकर बांकीपुर, कंकड़बाग और पटना सिटी अंचल में सफाई उपकरणों और गाड़ियों को सड़कों पर ही पार्क किया जा रहा है. साथ ही गाड़ियों की समुचित मेंटेनेंस नहीं हो पा रही है.
बांकीपुर अंचल क्षेत्र में सफाई कार्य समाप्त होने के बाद सभी गाड़ियां राजेंद्र नगर पुल से लेकर लोहानीपुर जाने वाली सड़क के दोनों किनारे खड़ी रहती है. स्थिति यह है कि कंकड़बाग से राजेंद्र नगर पुल होते हुए लोहानीपुर जाने वाले लोगों को सड़क पर खड़ीगाड़ियों से काफी परेशानी हो रही है. खास कर रात्रि में बाइक सवार बाल-बाल बच रहे हैं. इसकी वजह है कि बांकीपुर अंचल कार्यालय के समीप लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. इससे लोगों को ज्यादा परेशानी हो रही हैं. वहीं, वर्कशॉप बनाने की योजना अब तक फाइलों में ही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement