Advertisement
नौबतपुर : लक्ष्य की कमी व धान में नमी बता किसानों को लौटा रहे कर्मी
नौबतपुर : गेहूं की रोपाई व खाद खल्ली की व्यवस्था के साथ ही अन्य कार्यों के लिए किसानों को पैसा चाहिए, लेकिन धान नहीं बिकने से किसानों के सपने पर पानी फिरता नजर आ रहा है. इस कारण किसान बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं. धान खरीदने के लिए पैक्स व व्यापार मंडल की […]
नौबतपुर : गेहूं की रोपाई व खाद खल्ली की व्यवस्था के साथ ही अन्य कार्यों के लिए किसानों को पैसा चाहिए, लेकिन धान नहीं बिकने से किसानों के सपने पर पानी फिरता नजर आ रहा है. इस कारण किसान बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं.
धान खरीदने के लिए पैक्स व व्यापार मंडल की व्यवस्था है इसके अलावा प्रखंड में कम से कम तीन क्रय केंद्र एसएफसी द्वारा अलग से खोले जाते थे, लेकिन एक भी केंद्र नहीं खोला गया और पैक्स व व्यापार मंडल में धान की अब तक खरीद शुरू नहीं हुई है. सरकार ने पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से 15 नवंबर से किसानों से धान खरीदने की घोषणा की थी इसके लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य साधारण मोटा धान के लिए 1750 रुपये और पतला धान 1770 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से रेट भी तय किया था. पूर्व में 17 और अब 19 प्रतिशत तक नमी वाले धान खरीदने का निर्देश दिया था.
बावजूद अब तक नौबतपुर प्रखंड में कहीं भी एक छटाक धान की खरीद शुरू नहीं हो पायी है. चेचौल के किसान रामेश्वर सिंह, नगवां के किसान अजय कुमार, प्रमोद कुमार, कोपा कला के किसान अखिलेश शर्मा, श्रीवर के किसान मोहन सिंह, रौनिया के परशुराम सिंह, खजूरी के सुरेंद्र शर्मा, गोआय के मधेश्वर शर्मा, चिरौरा के मिथलेश शर्मा आदि किसानों ने बताया कि धान की खरीद शुरू नहीं होने से खलिहान में खुले में धान रखना पड़ा है.
बीसीओ का पद रिक्त रहना भी ढिलाई का कारण : प्रखंड में धान खरीद में विलंब का एक कारण यह भी है कि इस प्रखंड में एक भी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पदस्थापित नहीं है, जबकि यहां बीसीओ के तीन पद हैं. यहां दानापुर प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनीष भूषण प्रभार में हैं. उन्होंने बताया कि दानापुर व नौबतपुर प्रखंड के अलावा उन्हें विधि-व्यवस्था की ड्यूटी भी करनी पड़ती है. बताते चलें कि विगत साल भर से नौबतपुर प्रखंड में बीसीओ के तीन पद रिक्त हैं. बराबर प्रभार के बीसीओ से काम लेना पड़ रहा है. इससे धान खरीद के अलावा सहकारिता के अन्य कामकाज बाधित हो रहा है.
क्या कहते हैं पैक्स अध्यक्ष
नवही पैक्स के अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्य की कमी व नमी के अभाव में अभी धान की खरीद शुरू नहीं हो पायी है, सरकार ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है वह बहुत कम है. वहीं, कुछ पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि अभी तक उन लोगों का बैंक से क्रेडिट लिमिट नहीं किया जा सका है. इसके लिए एग्रीमेंट अब तक नहीं हो पाया है. वहीं, कुछ पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में सरकार ने 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी तो कर दी, लेकिन पैक्सों के केसीसी लिमिट में बढ़ोतरी नहीं की.
बोले व्यापार मंडल अध्यक्ष
नौबतपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा अब तक व्यापार मंडल के धान खरीद का लक्ष्य का ही निर्धारण नहीं किया जा सका है. इसलिए व्यापार मंडल द्वारा धान की खरीद शुरू नहीं की जा सकी है.
बोले सहकारिता अधिकारी
प्रखंड के प्रभारी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने मनीष भूषण ने बताया कि धान की नमी अधिक होने के कारण धान खरीद बाधित है. वैसे उन्होंने बताया कि प्रखंड में मात्र एक पैक्स बड़ी टेंगरैला पैक्स ने 32 क्विंटल धान की खरीद की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement