Advertisement
पटना : बर्ड फ्लू की आशंका से चिकेन की बिक्री 25 फीसदी घटी
पटना : बर्ड फ्लू की आशंका से पटना के चिकेन बाजार में पिछले दो दिनों में 25 फीसदी से अधिक मांग कम हो गयी है. इसको देखते हुए विक्रेताओं ने नव वर्ष को लेकर एडवांस ऑर्डर को कम कर दिया है. विक्रेताओं की मानें तो मुर्गा में अब तक बर्ड फ्लू होने की खबर नहीं […]
पटना : बर्ड फ्लू की आशंका से पटना के चिकेन बाजार में पिछले दो दिनों में 25 फीसदी से अधिक मांग कम हो गयी है. इसको देखते हुए विक्रेताओं ने नव वर्ष को लेकर एडवांस ऑर्डर को कम कर दिया है. विक्रेताओं की मानें तो मुर्गा में अब तक बर्ड फ्लू होने की खबर नहीं है, लेकिन बर्ड फ्लू की आशंका को लेकर लोग चिकेन खरीदने कम आ रहे हैं. इससे नववर्ष की पूरी तैयारी पर पानी फिर सकता है.
हालांकि चिकेन के भाव में अभी तक कोई गिरावट नहीं आयी है. गुरुवार को बाजार में फार्म वाला चिकेन 130 रुपये प्रति किलो और देसी 300 रुपये प्रति किलो रहा. कारोबारियों से मिली जानकारी के अनुसार पटना शहर के आसपास लगभग दो हजार से अधिक छोटी-बड़ी चिकेन की दुकानें है. हर दुकानदार हर दिन लगभग 30 किलो से अधिक चिकेन बेचता है. इस तरह शहर में लगभग 50-60 हजार किलो चिकेन की बिक्री रोज होती है, लेकिन बर्ड फ्लू की आशंका के कारण 25 फीसदी से अधिक बिक्री में कमी आयी है.
अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में इसमें और इजाफा हो सकता है. कंकड़बाग स्थित न्यू सस्ता चिकेन सेंटर के अजहर आलम ने बताया कि बर्ड फ्लू की खबर आने के बाद पिछले दो दिनों में मांग में 25 फीसदी से अधिक की कमी आयी है. सामान्य मुर्गा की बात छोड़िये कड़कनाथ की मांग भी घट गयी है. जबकि पांच-छह दिन पहले आठ-दस किलो केवल कड़कनाथ बेचता था. वह घटकर दो-तीन किलो पर आ गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement