Advertisement
बाढ़ में कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या
हिलसा में मिली लाश मृतक के मामा ने थाने में दिया आवेदन हिलसा/ बाढ़ : पटना जिले के बाढ़ क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम के कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. लाश गुरुवार की सुबह हिलसा थाने के बड़की घोसी गांव के खंधा से पुलिस ने बरामद किया है. लाश मिलने के […]
हिलसा में मिली लाश मृतक के मामा ने थाने में दिया आवेदन
हिलसा/ बाढ़ : पटना जिले के बाढ़ क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम के कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. लाश गुरुवार की सुबह हिलसा थाने के बड़की घोसी गांव के खंधा से पुलिस ने बरामद किया है. लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल मृतक के मामा ने हिलसा थाने में नर्सिंग होम के संचालक समेत तीन को आरोपित करते हुए शिकायत दर्ज की है.
सूत्रों के अनुसार पटना जिले के बाढ़ थाने के लहेरिया पोखर काजीचक निवासी राजेश प्रसाद का इकलौता पुत्र अजय कुमार (20 वर्ष) की लाश गुरुवार की सुबह हिलसा थाने के बड़की घोसी गांव के खंधा से किसानों की सूचना के बाद पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों को घटना की सूचना मिलने के बाद हिलसा थाने पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अजय बाढ़ स्थित जनता नामक नर्सिंग होम में कंपाउंडर का काम करता था.
एक साजिश के तहत नर्सिंग होम के संचालक व स्टॉफ ने उसकी हत्या कर साक्ष्य गायब करने के उद्देश्य से यहां लाकर फेंक दिया है. फिलहाल मृतक के मामा नीतीश कुमार ने हिलसा थाने में नर्सिंग होम की संचालक निक्की कुमारी व मिथिलेश कुमार समेत तीन को नामजद आरोपित करते हुए मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement