10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिक्रम : ट्रॉमा सेंटर बने हो गये 15 वर्ष, अबतक नहीं हुआ उद्घाटन

बिक्रम : सरकार एक तरफ घोषणा कर रही है की प्रदेश में नौ जगहों पर ट्राॅमा सेंटर बनेगा. वहीं, राजधानी से सटे मात्र 35 किलोमीटर दूर स्थित बिक्रम में 15 वर्षों से बनकर तैयार ट्राॅमा सेंटर उद्घाटन की बाट जोह रहा है. यह हाल तब है जब केंद्र और राज्य दोनों में एनडीए की सरकार […]

बिक्रम : सरकार एक तरफ घोषणा कर रही है की प्रदेश में नौ जगहों पर ट्राॅमा सेंटर बनेगा. वहीं, राजधानी से सटे मात्र 35 किलोमीटर दूर स्थित बिक्रम में 15 वर्षों से बनकर तैयार ट्राॅमा सेंटर उद्घाटन की बाट जोह रहा है.
यह हाल तब है जब केंद्र और राज्य दोनों में एनडीए की सरकार है. विदित हो कि तीन एकड़ जमीन पर डेढ़ करोड़ की लागत से ट्राॅमा सेंटर का निर्माण तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ सीपी ठाकुर के सौजन्य से किया गया था. भवन का शिलान्यास तीन नवंबर, 2001 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री डाॅ सीपी ठाकुर व विधायक रामजन्म शर्मा ने किया था. एनएच 98 एवं एसएच 2 मार्ग पर दुर्घटनाओं के शिकार लोगों की जान बचाने के लिए इस मॉडल ट्राॅमा सेंटर को बनाया गया है, परंतु दुर्भाग्यवश इसे इतने दिनों तक चालू नहीं किया जा सका. केंद्र और राज्य में साझा सरकार होने से लोगों की उम्मीद जगी थी.
बिक्रम ट्राॅमा सेंटर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बना था. तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर ने देश में तीन ट्राॅमा सेंटर लाखों रुपये की लागत से उसी वर्ष अत्याधुनिक चिकित्सा के उपकरण लगाये गये. छह बेड के बने इस सेंटर पर आज तक कोई काम नहीं लिया गया. हालात यह है कि भवन में जगह-जगह दरारें पड़ गयी हैं. उपकरणों में जंग लग गये हैं.
दुर्घटना के शिकार लोगों को ढोने के लिए एंबुलेंस कभी भी उपयोग में न आने से जर्जर हो चुकी है. वहीं, यहां रखे गये उपकरणों में पोर्टेबल एक्स रे मशीन, बाइ न्यूक्लियर माइक्रोस्कोप, सेक्शन मशीन, एक्स रे मशीन, वयल्स मशीन, ओटी टेबुल, ओटी लैंप, आर्थोपेडिक उपकरणों में जंग लग रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें