Advertisement
बीपीएससी : संशोधित रिजल्ट जारी, एक अभ्यर्थी सफल एक का रिजल्ट रद्द
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने गत भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी पद के लिए आयोजित साक्षात्कार के रिजल्ट में आंशिक संशोधन करते हुए पिछड़ा वर्ग में सफल अभ्यर्थियों की सूची फिर से जारी की है. आयोग ने पिछले 22 दिसंबर को इस साक्षात्कार का रिजल्ट जारी किया था. इसमें कुल 581 अभ्यर्थी सफल घोषित […]
पटना : बिहार लोक सेवा आयोग ने गत भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी पद के लिए आयोजित साक्षात्कार के रिजल्ट में आंशिक संशोधन करते हुए पिछड़ा वर्ग में सफल अभ्यर्थियों की सूची फिर से जारी की है. आयोग ने पिछले 22 दिसंबर को इस साक्षात्कार का रिजल्ट जारी किया था. इसमें कुल 581 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे, जिनमें पिछड़ा वर्ग कैटेगरी में सफल अभ्यर्थियों की संख्या 82 है. यह संख्या अभी भी पूर्ववत है.
लेकिन टाइपिंग की गलती के कारण एक अभ्यर्थी प्रभात कुमार के स्वतंत्रता सेनानी श्रेणी का होने संबंधी ब्योरा डाटाबेस में दर्ज नहीं हो सका था. प्रभात कुमार का अनुक्रमांक 100321 व संयुक्त मेधा क्रमांक 470 है. आयोग की ओर से बताया गया है कि रिजल्ट की समीक्षा के बाद प्रभात कुमार को सफल घोषित किया गया है.
इस कारण अभ्यर्थी राजेश कुमार के लिए कोई रिक्ति नहीं बचती है. अत: उनका रिजल्ट रद्द किया गया है. राजेश कुमार का अनुक्रमांक 100736 व संयुक्त मेधा क्रमांक 462 है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement