18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : महागठबंधन घुटना टेकने की स्थिति में आ गया : नित्यानंद

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि सीट शेयरिंग से एनडीए मजबूती से उभर कर सामने आया है. एनडीए की एकजुटता के आगे महागठबंधन पूरी तरह घुटना टेकने की स्थिति में आ गया है. महागठबंधन का नामोनिशान नहीं बचने वाला है. राय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सभी 40 सीटें […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि सीट शेयरिंग से एनडीए मजबूती से उभर कर सामने आया है. एनडीए की एकजुटता के आगे महागठबंधन पूरी तरह घुटना टेकने की स्थिति में आ गया है.
महागठबंधन का नामोनिशान नहीं बचने वाला है. राय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता सभी 40 सीटें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की झोली में डालकर ही विश्राम करेंगे. बिहार में भाजपा, जदयू और लोजपा का गठबंधन मजबूती के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट है.
बेहतर परिणाम देगा राजग : मंगल पांडेय
एनडीए में सीटों के बंटवारे के बाद विपक्ष के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पलटवार किया है. पांडेय ने कहा कि महागठबंधन के लोग दिन में सपने देख रहे हैं.
एनडीए की नीति और रणनीति स्पष्ट है. राजग2019 में बेहतर परिणाम देगा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेता को मालूम है कि वो जिस दिन सीटों का बंटवारा करेंगे उस दिन महागठबंधन टूट जायेगा. इसलिए महागठबंधन के नेता सीट बंटवारे का मामला लंबा खींच रहे हैं.
पांडेय ने कहा कि एनडीए में सब तय कार्यक्रम के अनुसार हो रहा है. अक्टूबर में ही तय हो गया था कि बीजेपी–जेडीयू बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
एनडीए की कोशिश होगी कि 40 लोकसभा सीटों में से एक भी सीट दूसरे को नहीं जाए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए बिहार में पहले से बेहतर परिणाम देगा. एनडीए में सीटों के चयन को लेकर कोई विवाद नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें