पटना : राजद नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री और सरकार पर सीधा निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कानून-व्यवस्था से लेकर कई मुद्दों को लेकर एक बार फिर घेरा है.
तेजस्वी यादव ने शनिवार को ट्वीट कर कहा है कि पटना और मुजफ्फरपुर में कारोबारियों की हत्या के बाद आज फिर दरभंगा, गया, बेगूसराय और गोपालगंज में व्यवसायियों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गयी. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए तंज कसते हुए ट्वीट किया हैकि आपके पास सीट शेयरिंग के अलावा कुछ काम बचा है कि नहीं??
पटना और मुज़फ़्फ़रपुर में कारोबारियों की हत्या के बाद आज फिर दरभंगा, गया, बेगुसराय और गोपालगंज में व्यवसायियों की गोली मारकर निर्मम हत्या।
नीतीश जी, आपके पास सीट शेयरिंग के अलावा कुछ काम बचा है कि नहीं??
अब क्या कहे, किससे कहे, कैसे कहे? पूरी सरकार निर्लज्ज हो चुकी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 22, 2018
इससे पहले तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर वैशाली में व्यवसायी की हत्या के बाद बिहार में अपराध को लेकर कहा है कि ‘मुजफ्फरपुर में व्यापारी की गोली मार कर हत्या. बिहार में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे हैं. चहुंओर गोलियों की तड़तड़ाहट से आम आदमी खौफ में है. मुख्यमंत्री ने थानों की बोली लगा दी है. जातीय आधार पर पोस्टिंग हो रही है. जदयू नेताओं और पुलिसकर्मियों के लिए शराबबंदी कामधेनु गाय बन गयी है.’
मुज़फ़्फ़रपुर में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या। बिहार में गाजर-मूली की तरह लोग काटे जा रहे है। चहुँओर गोलियों की तड़तड़ाहट से आम आदमी ख़ौफ़ में है। CM ने थानों की बोली लगा दी है।जातीय आधार पर पोस्टिंग हो रही है। JDU नेताओं व पुलिसकर्मियों के लिए शराबबंदी कामधेनु गाय बन गयी है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 22, 2018
मालूम हो कि मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के भदई गांव में शुक्रवार की शाम को करीब सात बजे श्राद्ध भोज के दौरान गोली मार कर ठेकेदार रामकृष्ण शर्मा उर्फ लड्डु शर्मा की हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि लड्डु शर्मा श्राद्ध भोज में शामिल होने आया था. वह पात में बैठे लोगों को घी परोस रहा था, तभी उस पर दाग दी गयी, जिससे लड्डु की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.