पटना : राज्य में बिगड़ते कानून-व्यवस्था को लेकर जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ताओं ने राजभवन मार्च निकाला. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गर्दनीबाग धरना स्थल से राजभवन मार्च निकाला. वहीं, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर जाप कार्यकर्ताओं को राजभवन जाने से रोक दिया. पुलिस द्वारा जुलूस को रोके जाने से जाप कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. इस दौरान जाप कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया. मामला बिगड़ते देख पुलिस ने जाप कार्यकर्ताओं पर लाठी भी भांजी. बावजूद उसके जाप कार्यकर्ताओं को तांडव जारी रहा. जिसके बाद पुलिस को आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं, इस झड़प के दौरान कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है.
Bihar: Police deploy water cannon against Jan Adhikar party workers who are holding a protest march in Patna over the law and order situation in the state pic.twitter.com/bjfFtnFGi2
— ANI (@ANI) December 21, 2018
ज्ञात हो कि यह मार्च पूर्व से ही तय था. 17 दिसंबर को पत्रकार वार्ता में सांसद पप्पू यादव ने इसकी जानकारी दी थी. जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा था कि बिहार में न किसानों की हालत अच्छी है, न लोग सुरक्षित हैं. मेडिकल और एजुकेशन माफिया की चांदी है, जिसे सरकार का समर्थन मिलता है. इसलिए जन अधिकार पार्टी इनके खिलाफ 21 दिसंबर को राजभवन मार्च करेगी. साथ ही इन मुद्दों को लेकर वे सदन भी में उठायेंगे. इसके अलावा पार्टी अपराध व किसानों के सवाल पर पार्टी प्रदेश भर में चरणबद्ध तरीके से धरना-प्रदर्शन करेगी. सांसद ने कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो बिहार बंद भी किया जायेगा. पूरा बिहार सूखाड़ के चपेट में है. लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है. धान का समर्थन मूल्य तय होने के बावजूद राज्य में इसकी खरीद नहीं हो रही है. यही वजह है कि 11 सौ के नीचे दलाल, पूंजीपति और बिचौलिये द्वारा धान खरीदा जा रहा है. किसानों के सवाल पर प्रधानमंत्री और कृषि मंत्री से भी मुलाकात करेंगे.