10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र महागठबंधन में शामिल, कहा- एनडीए में हो रहा था अपमान, अमित शाह से मिले रामविलास पासवान

नयी दिल्ली : मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने और एनडीए से नाता तोड़ने के बाद राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को यूपीए का हिस्सा बन गये. दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने यूपीए का दामन थामा. मौके पर उन्होंने कहा कि एनडीए में उनका […]

नयी दिल्ली : मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देने और एनडीए से नाता तोड़ने के बाद राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा गुरुवार को यूपीए का हिस्सा बन गये. दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने यूपीए का दामन थामा.
मौके पर उन्होंने कहा कि एनडीए में उनका अपमान हो रहा था. कुशवाहा के यूपीए में शामिल होने का एलान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बिहार में महागठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में किया.
इधर एनडीए में सीटो के बंटवारे को लेकर गुरुवार को लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. इसी बीच केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी अमित शाह के आवास पर पहुंचकर इन नेताओं से बातचीत की. हालांकि, बातचीत में क्या निकला, इसका खुलासा किसी भी नेता ने नहीं किया है.
लेकिन बताया जा रहा है कि लोजपा और भाजपा के बीच जिच बरकरार है. सूत्रों का कहना है कि भाजपा की ओर से लोजपा की मांग पर जदयू से बात कर फैसला लेने की बात कही गयी है. गौरतलब है कि अमित शाह से मुलाकात से पहले रामविलास पासवान की बिहार प्रदेश भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव से भी मुलाकात हुई है.
लेकिन वहां किसी तरह का हल नहीं निकलने के बाद लोजपा नेता ने भाजपा अध्यक्ष से मिलकर अपनी बात रखी. सूत्रों का यह भी कहना है कि एनडीए में किसी तरह का काेई विवाद नहीं है. एक-दो सीटों को लेकर जिच है, जिसे आपस में बैठकर निबटा लिया जायेगा. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान के बीच शुक्रवार को संभावित बैठक के बाद सीटों की घोषणा की जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें