Advertisement
पटना : बड़ी टेंगरैला में छिपा रखे हैं आधुनिक असलहे
मुचकुंद गैंग के फरार चल रहे अपराधियों का बड़ा अड्डा बना नौबतपुर इलाका पटना : नौबतपुर इलाके के अपराधियों की अड्डेबाजी बड़ी टेंगरैला गांव में होती रही है. यहां एक खास व्यक्ति के तालाब पर मुचकुंद शर्मा का गैंग बैठता रहा है. रात में गांव में मौजूद निसुरपुर बागीचा झाड़ियों की वजह से छुपने और […]
मुचकुंद गैंग के फरार चल रहे अपराधियों का बड़ा अड्डा बना नौबतपुर इलाका
पटना : नौबतपुर इलाके के अपराधियों की अड्डेबाजी बड़ी टेंगरैला गांव में होती रही है. यहां एक खास व्यक्ति के तालाब पर मुचकुंद शर्मा का गैंग बैठता रहा है. रात में गांव में मौजूद निसुरपुर बागीचा झाड़ियों की वजह से छुपने और असलहा रखने की लिहाज से भी मुफीद जगह रही है.
सूत्रों कि मानें तो मुचकुंद के इनकाउंटर के बाद गैंग के अन्य अपराधी फरारी काट रहे हैं लेकिन उनका असलहा इन्हीं जगहों पर छिपाया गया है. गैंग के पास कई आधुनिक असलहे हैं. इनमें एके-47 से लेकर देशी राइफल तक छिपायी गयी हैं. क्योंकि मुचकुंद गैंग यहां रात गुजारता है, यहां से साजिश रची जाती है और असलहों को भाड़े पर देने का भी कारोबार होता है.
एक पूर्व मुखिया भी निशाने पर : सूत्र बताते हैं कि पुलिस अगर घेराबंदी करे, तो यहां से मुंगेर मेड असलहे थोक भाव में मिलेंगे. जिस व्यक्ति के तालाब पर बैठकी होती रही है, उसकी जानकारी में भी असलहे छिपाये गये हैं.
मुचकुंद बगल के गांव चेचौल का रहने वाला था, लेकिन उसके हथियार चेचौल में नहीं बल्कि बड़ी टेंगरैला में छुपाये जाते थे. इसलिए पुलिस की छापेमारी के दौरान मुचकुंद के घर से हथियार नहीं मिले. पुलिस सूत्रों कि मानें तो पुलिस की एक खास टीम नौबतपुर में बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. दरअसल पुलिस इस इलाके से संचालित होने वाले रंगदारी के नेटवर्क और गैंग के सदस्यों की कमर तोड़ने में जुट गयी है. एक पूर्व मुखिया भी पुलिस के निशाने पर है.
यहां छिपायी जाती रही हैं गाड़ियां और शराब : मुचकुंद गैंग ने हाल के दिनों में तेजी से अपना पांव पसार लिया था. गैंग के सदस्य नौबतपुर, लखपुर समेत अन्य इलाकों के दुकानदाराें से रंगदारी वसूलते रहे हैं. बड़ी टेंगरैला में मुचकुंद के अलावा मनोज सिंंह, माणिक, अनिल शर्मा, जानीपुर का उज्ज्वल सबकी बैठकी रही है. यह गैंग हत्या की सुपारी लेना और रंगदारी वसूलने का काम तो पहले से करता ही था लेकिन जब से शराब बंदी हुई तब से शराब की सप्लाई भी करने लगा है.
यहां चोरी के चार पहिया वाहनों को छिपाया जाता था. इसके बाद बाहर से शराब की खेप मंगा कर चोरी के वाहनों से सप्लाई भी करायी जाती रही है. सूत्रों कि मानें, तो यहां पर चोरी की गाड़ियां भी बरामद हो सकती हैं. शराब की खेप भी मिल सकती है.
यह गैंग दूसरे राज्यों से शराब मंगाने वाले सिंडिकेट से जुड़ा हुआ है. पुलिस की भी नजर इन इलाकों पर है. हाल के दिनों में कार्रवाई की जा सकती है. इधर पुलिस अभी उज्ज्वल की तलाश में जुटी हुई है. मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके चालक की हत्या करने वाले शूटर गोविंदा की गिरफ्तारी के बाद उज्ज्वल के गिरफ्तारी के आसार बढ़ गये हैं.
सिपाही के शहीद होने के बाद गोविंद भाग गया था दिल्ली
पूछताछ में कहा, पूर्व मेयर की हत्या उसने नहीं की
सूत्रों के अनुसार पुलिस व एसटीएफ की टीम ने गोविंद से पूछताछ की. जिसमें उसने बताया कि पूर्व मेयर समीर कुमार सिंह की हत्या में उसका कोई हाथ नहीं है. समीर सिंह की हत्या जमीनी विवाद को लेकर ही की गयी है. जिस जमीन को लेकर विवाद था, उसमें उसने भी हाथ डाला था. लेकिन बाद में उसमें कई राजनेता और बाहुबली भी शामिल हो गये थे.
मोबाइल खोलेगा राज
सूत्रों के अनुसार पूर्व मेयर समीर कुमार सिंह की हत्या में कुछ राजनेताओं का भी नाम सामने आया था. बरामद मोबाइल फोन से कई सफेदपोश राजनेताओं के नाम की जानकारी पुलिस को मिल सकती है. इसके अलावा उसके गिरोह में और भी कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस बात की जानकारी पुलिस को मिल जायेगी. गोविंद की गिरफ्तारी से कई केस सुलझ सकते हैं. खास कर पूर्व मेयर समीर हत्याकांड की गुत्थी सुलझने की संभावना है.
बिहार के अपराधियों ने बनाया दिल्ली को ठिकाना
बिहार के अधिकारियों ने दिल्ली को अपना ठिकाना बना रखा है. अपराध करने के बाद पुलिस से बचने के लिए दिल्ली भाग निकलते हैं. यह अभी की बात नहीं है, बल्कि वर्षों से वहां छिपने का ट्रेंड अपराधियों के बीच है.
पटना के कुख्यात अपराधी गुड्डु शर्मा को भी पुलिस टीम ने दिल्ली में ही मुठभेड़ में मार गिराया था. पटना के इंजीनियर की हत्या के साथ ही कई घटनाओं को अंजाम देने में उसकी संलिप्तता थी. ट्रांसपोर्टर रविकांत हत्याकांड के आरोपित कुंदन सिंह को पटना पुलिस की टीम ने दिल्ली से पकड़ा था. कुंदन सिंह पर दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल में ही नौबतपुर के कुख्यात माणिक सिंह के दिल्ली में इलाज कराने की बातें भी सामने आयी थी.
शूटर गोविंद छह दिन की रिमांड पर
मुजफ्फरपुर . पूर्व मेयर समीर हत्याकांड के मुख्य शूटर गोविंद को पुलिस ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया. केस के आइओ धीरज कुमार ने पंद्रह दिनों के रिमांड के लिए आवेदन दिया. सुनवाई के बाद कोर्ट ने छह दिनों के रिमांड की मंजूरी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement