Advertisement
पटना : स्कॉर्पियो ने मारी स्कूटी में टक्कर, छात्रा की बची जान
पटना : कंकड़बाग थाने के चिरैयांटाड़ पुल पर रांग साइड से आ रही शिक्षा विभाग की स्कॉर्पियो ने दो स्कूटी में टक्कर मार दी. जिसके कारण स्कूटी पर सवार छात्राएं गिर गयी और उन्हें चोटें आयी. पटनावीमेंस कॉलेज की छात्रा अवति प्रिया सिर के बल सड़क पर गिरी. हालांकि, उसने हेलमेट पहना था, जिसके कारण […]
पटना : कंकड़बाग थाने के चिरैयांटाड़ पुल पर रांग साइड से आ रही शिक्षा विभाग की स्कॉर्पियो ने दो स्कूटी में टक्कर मार दी. जिसके कारण स्कूटी पर सवार छात्राएं गिर गयी और उन्हें चोटें आयी. पटनावीमेंस कॉलेज की छात्रा अवति प्रिया सिर के बल सड़क पर गिरी. हालांकि, उसने हेलमेट पहना था, जिसके कारण वह बच गयी.
अगर हेलमेट नहीं होता, तो छात्रा को काफी चोटें आती. घटना के बाद स्कॉर्पियो पर सवार दो पुलिसकर्मी लोगों को जुटता देख कर फरार हो गये. हालांकि, चालक को लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. इसी बीच कुछ लोगों ने गाड़ी के आगे का शीशा फोड़ दिया. इस घटना के कारण चिरैयाटांड़ पुल पर जाम की स्थिति हो गयी. जानकारी मिलने पर कंकड़बाग थाने की पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराने का प्रयास किया. हालांकि, छात्राएं काफी गुस्से में थी और उन लोगों ने गाड़ी का चाबी निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया. गाड़ी के अंदर पुलिस को देख कर सभी को यह लग रहा था कि वह पुलिस की गाड़ी है. जबकि, वह गाड़ी शिक्षा विभाग की थी और परीक्षा की कुछ कॉपियां सुरक्षा में लेकर पूर्णिया से पटना आयी थी और हनुमान नगर में रहने वाले एक अधिकारी को लेने के लिए जा रही थी. काफी मशक्कत के बाद छात्राओं ने गाड़ी की चाबी पुलिस को सौंपी.
इसके बाद पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया और चालक रामजीत महतो को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में अवति प्रिया के पिता अजय कुमार (जकरियापुर, रामकृष्णा नगर निवासी) ने पुलिस के समक्ष लिखित शिकायत की है. ट्रैफिक पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और कार्रवाई कर रही है.
करबिगहिया से चढ़ गया चिरैयाटांड पुल के ऊपर : गाड़ी चालक मनजीत पूर्णिया से पटना आया था और वह रांग साइड से ही करबिगहिया से चिरैयांटाड़ पुल के ऊपर चढ़ कर ओल्ड बाइपास की ओर जाने लगा. इसी बीच वीमेंस कॉलेज की छात्रा अवति प्रिया अपनी सहेली के साथ पूरब से पश्चिम की ओर आ रही थी. स्कॉर्पियो जब बीच पुल पर गयी, तो उससे स्कूटी में टक्कर लग गयी और अवति प्रिया और उसकी सहेली गिर गयी.
एक घंटे तक रही जाम की स्थिति : इस घटना के बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया तो चिरैयाटांड़ पुल पर जाम की स्थिति हो गयी. इसका असर तिवारी बेचर तक देखने को मिला और वाहनों की लंबी लाइन लग गयी.
छात्राओं ने गाड़ी की चाबी ले ली थी और उसे पुलिस को देने से लगातार इन्कार कर रही थी. पुलिस ने जब कार्रवाई का आश्वासन दिया तो उन लोगों ने स्कॉर्पियो की चाबी पुलिस को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement