Advertisement
फुलवारीशरीफ : कॉमरेड विनोद मिश्र की बरसी पर माले का संकल्प दिवस
फुलवारीशरीफ : भाकपा माले के पूर्व महासचिव काॅमरेड विनोद मिश्र की 20वीं बरसी पर फुलवारीशरीफ प्रखंड के दर्जनों गांव में संकल्प दिवस और झंडात्तोलन किया गया. झंडात्तोलन के बाद कॉमरेड के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनोद मिश्र अमर रहे नारे की गूंज के साथ संकल्प लिया की कॉमरेड के अधूरे सपने को पूरा करेंगे. […]
फुलवारीशरीफ : भाकपा माले के पूर्व महासचिव काॅमरेड विनोद मिश्र की 20वीं बरसी पर फुलवारीशरीफ प्रखंड के दर्जनों गांव में संकल्प दिवस और झंडात्तोलन किया गया. झंडात्तोलन के बाद कॉमरेड के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनोद मिश्र अमर रहे नारे की गूंज के साथ संकल्प लिया की कॉमरेड के अधूरे सपने को पूरा करेंगे.
इस अवसर पर भाकपा भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास शरीफा मांझी देवीलाल दर्जनों कार्यकर्ताओं ने संकल्प दिवस मनाया. फतुहा. प्रखंड के उसफा गांव भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने काॅमरेड विनोद मिश्र की 20वीं शहादत दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. संकल्प सभा का संचालन मुन्ना पंडित ने किया. कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए केंद्र सरकार को अगली लोकसभा के चुनाव में उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया.
लख(नौबतपुर). मंगलवार को स्थानीय भाकपा माले कार्यालय में माले के संस्थापक नेताओं में रहे बिनोद मिश्र की 20वीं बरसी मनायी गयी. मौके पर पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. मसौढ़ी. भाकपा (माले) के दिवंगत महासचिव कॉमरेड विनोद मिश्र के 20वीं शहादत पर मंगलवार को पार्टी के करीब 50 ब्रांचों में झंडोत्तोलन के साथ उन्हें सलामी दी गयी.
इस दौरान बैठक भी की गयी. मौके पर भाकपा (माले) के जिला कमेटी सदस्य कमलेश कुमार, कार्यालय सचिव जटहू रविदास आदि मौजूद थे. बाढ़. भाकपा माले के पूर्व महासचिव विनोद मिश्र की 20वीं बरसी बाढ़ के भेटगांव गांव रोड में मनायी गयी. इस मौके पर माले कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय मिश्र के अधूरे कामों को पूरा करने का संकल्प लिया. मौके पर श्रीकांत शर्मा, अनंत कुमार, मनीष कुमार, राजू महतो, अशोक तांती सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement