पटना : यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET) इस बार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जा रही है. इस टेस्ट का आयोजन 18 दिसंबर 2018 से शुरू होगी. नेट परीक्षा 18, 19, 20, 21 और 22 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. इस टेस्ट के जरिये आवेदकों का असिस्टेंट प्रफेसर या जूनियर रिसर्च फेलोशिप या दोनों के लिए योग्यता को परखा जाता है. इस बार नेट की परीक्षा (UGC NET) कम्प्यूटर बेस्ड होगी. जिसमें दो पेपर होंगे. परीक्षा (UGC NET Exam) हर दिन 2 शिफ्टों में होगी. एग्जाम की पहली शिफ्ट सुबह सुबह 9.30 बजे से 10.30 बजे तक एक घंटे की होगी. वहीं दूसरी शिफ्ट में पहला पेपर दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक होगा. दूसरा पेपर पहली शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा यह दो घंटे का एग्जाम होगा. जबकि, दूसरी शिफ्ट में दूसरा पेपर दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा.
पहली शिफ्ट का एग्जाम 100 अंकों का होगा जिसमें 50 सवाल पूछे जायेंगे वहीं दूसरी शिफ्ट के एग्जाम में 200 अंकों के 100 सवाल होंगे. दोनों ही पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जायेंगे. प्रत्येक सही सवाल के 2 अंक मिलेंगे वहीं गलत सवाल के लिए कोई निगेटिव मार्किंग नहीं है. जिन सवालों के जवाब नहीं दिये जायेंगे उनके भी कोई अंक नहीं है. परीक्षा का एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया था. इस बार ऑनलाइन परीक्षा में करीब आठ लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. साथ ही परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. परीक्षा में काफी सख्ती बरती जायेगी. कदाचार करते पकड़े गये अभ्यर्थी का परीक्षा से निष्कासन तय है. साथ ही ऐसे अभ्यर्थी आगामी परीक्षा में भी शामिल नहीं हो सकेंगे.
इन सब के बीच कई बार तैयारी तो बढ़िया होने के बाद भी एग्जाम हॉल में उम्मीदवार अक्सर ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसकी वजह से उम्मीदवार के सारे मेहनत पर पानी फिर जाता है. यहां पर हम आपको उन सावधानियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में बरतना चाहिए.
एग्जाम सेंटर में ये चीजें लानी है जरूरी
1. एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रमाण ले जाना न भूलें
किसी भी परीक्षा में बैठने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी होता है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के अलावा कोई भी वैध आईडी प्रमाण (पैनकार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी/ पासपोर्ट/आधार कार्ड (फोटो के साथ)) ले जाना होगा. साथ ही उम्मीदवारों को एक पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जानी होगी, इस फोटो को अटेंडेंस शीट पर चिपकाया जायेगा. बता दें कि ये फोटो एप्लीकेशन फॉर्म भरने के दौरान अपलोड किये गये फोटो जैसा होना चाहिए.
2. अगर PwD सर्टिफिकेट मांगा गया है तो उसे भी लाना होगा.
3. सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
नेट की परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी, इसीलिए सबसे पहले कंप्यूटर स्क्रीन पर दिये गये सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें. हमें लगता है कि हर बार एक जैसे ही निर्देश दिये होते हैं, लेकिन कई बार इनमें बदलाव भी देखने को मिलता है. ऐसे में सभी निर्देशों को पढ़ें जिससे की परीक्षा देते समय आपको कोई परेशानी न हो.
4. सवाल हल करते रहें और आंसर लिखते रहें
कई बार हम लगातार सवाल हल करते हैं और आंसर बाद में लिखते हैं. ये तरीका सही नहीं है. हमेशा एक सवाल को हल करने के बाद उस सवाल का जवाब जरूर भरें. कई बार लोग सवाल हल करने में लगे होते हैं और परीक्षा का समय समाप्त हो जाता. ऐसे में आपका पेपर पूरी तरह से बरबाद हो सकता है.
5. इन चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र में बैग या किसी भी प्रकार का सामान लेकर जाने की मनाही रहेगी. यदि कोई अभ्यर्थी बैग या सामान लेकर पहुंचता है, तो परीक्षा केंद्र के बाहर ही रखना होगा और उसके लिए अभ्यर्थी खुद ही जिम्मेदार होंगे. परीक्षा में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर जाने की मनाही रहेगी. एनटीए की अधिसूचना के मुताबिक कैलकुलेटर, डॉक्यू पेन, स्लाइड रूल, लॉग टेबुल, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, लिखित या प्रिंटेड मैटेरियल, कागज का टुकड़ा, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर या किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट या डिवाइस आदि प्रतिबंधित हैं. किसी अभ्यर्थी के पास उक्त कोई भी उपकरण मिलता है, तो उसे निष्कासित कर दिया जायेगा. साथ ही उसे आगामी परीक्षा से भी वंचित कर दिया जायेगा.
गुटखा व खाद्य सामग्री भी प्रतिबंधित
इसके अलावा परीक्षा कक्ष में तंबाकू व खाद्य सामग्री लेकर जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. गुटखा, सिगरेट, चाय, कॉफी, कोल्ड ड्रिंक्स, स्नैक्स व अन्य खाद्य सामग्री लेकर जाने की मनाही रहेगी. वहीं डायबिटीज पीड़ित अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में अपने साथ शूगर टैबलेट, फल (केला, सेब आदि) व पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं.