21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी : परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, इतिहास के थोड़े कठिन, शेष विषयों के प्रश्न आसान

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को राज्य भर में संपन्न हुई. पटना समेत राज्य के 35 जिलों में स्थित सभी 808 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सभी केंद्रों पर दोपहर 12 से दो बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया. अभ्यर्थियों के अनुसार इतिहास के प्रश्न […]

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रविवार को राज्य भर में संपन्न हुई. पटना समेत राज्य के 35 जिलों में स्थित सभी 808 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. सभी केंद्रों पर दोपहर 12 से दो बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया. अभ्यर्थियों के अनुसार इतिहास के प्रश्न थोड़े कठिन थे़
जबकि, शेष विषयों में पूछे गये सवाल आसान थे. शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर दंडाधिकारियों व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती समेत समुचित व्यवस्था की गयी थी. परीक्षा केंद्र के गेट पर अभ्यर्थियों की गहन जांच के बाद ही उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गयी. मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, वाई-फाई, ब्लू-टूथ समेत कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लेकर जाने पर पूर्णत: पाबंदी थी.
150 अंक के 150 प्रश्न : अभ्यर्थियों के अनुसार पिछले वर्षों की तुलना में इस बार प्रश्नपत्र आसान रहा. दो घंटे (120 मिनट) में 150 प्रश्नों के उत्तर देने थे. इस कारण टाइम मैनेजमेंट का खासा ध्यान रखना पड़ा. कुल 150 अंकों का प्रश्नपत्र था, जिसमें एक-एक अंक के 150 प्रश्न पूछे गये थे. निगेटिव मार्किंग नहीं थी. प्रश्नपत्र में इतिहास, अर्थव्यवस्था, पॉलिटी, समसामयिकी व विज्ञान विषय से संबंधित प्रश्न पूछे गये. इतिहास के प्रश्न अवधारणा पर आधारित थे, जो थोड़े कठिन लगे. अर्थव्यवस्था के प्रश्न विशेषकर बिहार के इकोनॉमिक सर्वे से जुड़े हुए थे. पॉलिटी, समसामयिकी व विज्ञान के प्रश्न अपेक्षाकृत थोड़े आसान थे.
किस विषय से कितने प्रश्न : आधुनिक इतिहास में 40 प्रश्न पूछे गये थे. इनमें आधुनिक भारत से पूछे गये 15 सवाल कठिन थे. इसके अलावा 6 प्रश्न प्राचीन भारत, 6 प्रश्न मध्यकालीन भारत और 13 प्रश्न बिहार से थे. मानसिक अभिरुचि (गणित) में 10 में से 7 प्रश्न अंकगणित थे, जो आसान बताये गये. विज्ञान विषय के 20 प्रश्न हाई स्कूल स्तर के थे. समसामयिकी से 38 सवाल पूछे गये थे, जिनमें 11 प्रश्न बिहार से संबंधित, 5 प्रश्न इंटरनेशनल करेंट व 12 प्रश्न भूगोल से थे. भूगोल विषय से पूछे गये प्रश्नों में दो बिहार, चार विश्व भूगोल से संबंधित थे. वहीं अर्थव्यवस्था से पूछे 16 प्रश्नों में ज्यादातर समसामयिकी वाले प्रश्न थे. इसके अलावा पॉलिटी (राज व्यवस्था) से पूछे गये 14 प्रश्नों में से एक प्रश्न बिहार से संबंधित थे. इस तरह परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों में से 27 बिहार राज्य से संबंधित थे.
कट ऑफ 100 के आसपास रहने की संभावना
64वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्र को ध्यान में रखते हुए जानकारों का मानना है कि इस बार कटऑफ पिछली बार की तुलना में अधिक होगा. समीर सिविल सर्विसेज सेंटर के संस्थापक समीर ने बताया कि चूंकि इस बार लगभग 1500 वैकेंसी है और रिजल्ट 10 गुना देना है. ऐसे में 15 हजार के करीब रिजल्ट आने की संभावना है. इस बार आसान प्रश्न पूछे गये हैं, तो संभवत: जेनरल (पुरुष) का कटऑफ 100 के आसपास रह सकता है. 63वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के कटऑफ को देखा जाये, तो जेनरल पुरुष का कटऑफ 96, महिला का 86, एससी पुरुष का 84, महिला का 80, एसटी पुरुष का 89, महिला का 78, बीसी-1 पुरुष का 88, महिलाका 77 और बीसी-2 पुरुष का 93 व महिला का 84 रहा था.
अभ्यर्थियों ने कहा
पिछली परीक्षा की तुलना में इस बार के प्रश्न आसान थे. इतिहास विषय में कुछ प्रश्नों में कठिनाई हुई. लेकिन कुल मिला कर परीक्षा ठीक रही.
शशिभूषण, अभ्यर्थी
प्रश्नपत्र आसान रहा. पिछली परीक्षाओं के प्रश्नपत्रों को भी देखा है, इस बार आसान प्रश्न पूछे गये थे. परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट का भी ध्यान रखना पड़ा.
असगर अली, अभ्यर्थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें