डायबिटिक छात्र फल, दवाइयां और पीने का पानी ले जा सकते हैं
पटना : यूजीसी नेट-जेआरएफ के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा दिशा निर्देशों को संबंधित कैंडिडेट्स के मेल पर परीक्षा संबंधी दिशा निर्देश भेजे गये हैं. निर्देशों में कहा गया है कि छात्र समय पर वहां रिपोर्ट करें जो एडमिट कार्ड पर लिखा गया है. डायबिटिक छात्रों को कुछ खाने पीने का सामान ले जाने का अधिकार दिया गया है. लेकिन पैकेज्ड फूड वे नहीं ले जा सकते.
परीक्षा केंद्र के भीतर छात्र किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक डिवाइस, पेन-पेंसिल तक नहीं ले जा सकेंगे. किसी भी सामान को लेकर सेंटर की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी. इसके अतिरिक्त किसी भी तरह के कदाचार को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सभी सेंटरों पर सीसीटीवी से निगरानी रहेगी. छात्र अपने ही शिफ्ट में परीक्षा के लिए पहुंचे. एक दिन पहले सेंटर की जांच कर लेने की हिदायत दी गयी है. ऑरिजनल आई-डी लाने को कहा गया है. कलर एडमिट कार्ड लाने का निर्देश भी दिया गया है. अगर फिजिकल डिसएबिलीटी होने पर संबंधित आॅथोरिटी से सर्टिफिकेट लेकर आने को कहा गया है.