21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पार्थ आश्रम कोचिंग संस्थान पर केंद्रीय जीएसटी का छापा

पटना : शहर के जाने-माने कोचिंग संस्थान पार्थ आश्रम पर केंद्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस विंग की छापेमारी हुई है. बुधवार की सुबह से शुरू हुई छापेमारी की यह प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही. इस दौरान संस्थान की सभी शाखाओं में एक साथ छापेमारी की गयी. इस कोचिंग संस्थान के सभी कागजातों को जब्त कर लिया […]

पटना : शहर के जाने-माने कोचिंग संस्थान पार्थ आश्रम पर केंद्रीय जीएसटी इंटेलिजेंस विंग की छापेमारी हुई है. बुधवार की सुबह से शुरू हुई छापेमारी की यह प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही.
इस दौरान संस्थान की सभी शाखाओं में एक साथ छापेमारी की गयी. इस कोचिंग संस्थान के सभी कागजातों को जब्त कर लिया गया है. शुरुआत जांच में यह बात सामने आयी है कि यह कोचिंग संस्थान छात्रों से पैसा लेकर सेवा मुहैया करवाती है, लेकिन इसके ऐवज में किसी तरह की जीएसटी की कटौती नहीं करती है. जीएसटी की कटौती में बड़े स्तर पर धांधली सामने आयी है. जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कितने की गड़बड़ी हुई है. परंतु अब तक की जांच में यह गड़बड़ी करोड़ों में है. जांच की प्रक्रिया गुरुवार को भी जारी रहने की संभावना है. इसके बाद ही पूरी गड़बड़ी सामने आ पायेगी.
जांच के दौरान यह भी पाया गया कि कई छात्रों को कच्चा या फर्जी रसीद दे दिया जाता है. टैक्स में कटौती का कहीं कोई जिक्र नहीं है. छात्रों की वास्तविक संख्या और मुख्य रजिस्टर पर दर्ज संख्या में काफी बड़ा अंतर है.
इसके आधार पर भी टैक्स में बड़े स्तर पर गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. कुछ रजिस्टर और कागजात ऐसे मिले हैं, जिन्हें काफी गोपनीय ढंग से रखा गया था, ताकि छात्रों की सही संख्या को छिपाया जा सके. इस तरह से इस कोचिंग संस्थान ने छात्रों की फीस में भी गड़बड़ी की है. जिन कुछ छात्रों का टैक्स जमा कराया गया है, उनसे कम फीस ली गयी है. जबकि वास्तविक में फीस कहीं ज्यादा है. कुछ छात्रों से जितने पैसे लिये गये हैं, उससे कम का रसीद दिया गया है. फिलहाल केंद्रीय जीएसटी की टीम जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें