27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक : जनसाधारण सहित ये नौ जोड़ी ट्रेनें दो माह रहेंगी रद्द

ट्रेनों के विलंब परिचालन की वजह से लिया गया निर्णय पटना : कोााहरे के दिनों में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाती है. इससे पूर्व मध्य रेल क्षेत्र की अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों विलंब से चलने लगती है. ट्रेनों के विलंब परिचालन की वजह से रोजाना रेल यात्री परेशान होते है. पूर्व मध्य रेल प्रशासन […]

ट्रेनों के विलंब परिचालन की वजह से लिया गया निर्णय
पटना : कोााहरे के दिनों में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग जाती है. इससे पूर्व मध्य रेल क्षेत्र की अधिकतर एक्सप्रेस ट्रेनों विलंब से चलने लगती है. ट्रेनों के विलंब परिचालन की वजह से रोजाना रेल यात्री परेशान होते है.
पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने कोहरे के दिनों में रेल यात्रियों को कम-से-कम परेशान हो और सुरक्षित व संरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक दानापुर से खुलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस सहित नौ जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि कोहरे के दिनों में सुरक्षित ट्रेन परिचालन को लेकर नौ जोड़ी ट्रेनों को रद्द करने के साथ साथ 12 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. यह निर्णय 13 दिसंबर से 15 फरवरी तक लागू रहेगा.
ट्रेन कहां से कहां तक रद्द की तिथि
14523 बरौनी-अंबाला 17 दिसंबर से 14 फरवरी
14524 अंबाला-बरौनी 15 दिसंबर से 12 फरवरी
14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार 15 दिसंबर से 14 फरवरी
14006 आनंद विहार-सीतामढ़ी 13 दिसंबर से 12 फरवरी
14003 नयी दिल्ली-मालदा टाउन 15 दिसंबर से 16 फरवरी
14004 मालदा टाउन-नयी दिल्ली 13 दिसंबर से 14 फरवरी
14673 जयनगर-अमृतसर 15 दिसंबर से 18 फरवरी
14674 अमृतसर-जयनगर 13 दिसंबर से 15 फरवरी
ट्रेन कहां से कहां तक रद्द की तिथि
12873 हटिया-आनंद विहार 13 दिसंबर से 17 फरवरी
12874 आनंद विहार-हटिया 14 दिसंबर से 18 फरवरी
13119 सियालदह-आनंद विहार 13 दिसंबर से 14 फरवरी
13120 आनंद विहार-सियालदह 15 दिसंबर से 16 फरवरी
11106 झांसी-कोलकाता 14 दिसंबर से 15 फरवरी
11105 कोलकाता-झांसी 16 दिसंबर से 17 फरवरी
13257 दानापुर-आनंद विहार 13 दिसंबर से 15 फरवरी
13258 आनंद विहार-दानापुर 14 दिसंबर से 16 फरवरी
15209 सहरसा-अमृतसर 13 दिसंबर से 15 फरवरी
15210 अमृतसर-सहरसा 14 दिसंबर से 16 फरवरी
इन ट्रेनों के परिचालन दिन में की गयी कमी
ट्रेन कहां से कहां तक दिन
22405 भागलपुर-आनंद विहार गुरुवार
22406 आनंद विहार-भागलपुर बुधवार
12331 हावड़ा-जम्मूतवी मंगलवार
12332 जम्मूतवी-हावड़ा गुरुवार
12333 हावड़ा-इलाहाबाद सिटी मंगलवार
12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा बुधवार
13005 हावड़ा-अमृतसर सोमवार
13006 अमृतसर-हावड़ा बुधवार
13021 हावड़ा-रक्सौल बुधवार
13022 रक्सौल-हावड़ा गुरुवार
ट्रेन कहां से कहां तक दिन
13151 कोलकाता-जम्मूतवी बुधवार
13152 जम्मूतवी-कोलकाता शुक्रवार
13049 हावड़ा-अमृतसर मंगलवार
13050 अमृतसर-हावड़ा गुरुवार
12987 सियालदह-अजमेर बुध व शनि
12988 अजमेर-सियालदह मंगलवार व शुक्रवार
15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली मंगलवार, गुरुवार, शनि व रवि
ट्रेन कहां से कहां तक दिन
15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सोम, मंगल गुरु व शनि
15705 कटिहार-दिल्ली गुरुवार
15706 दिल्ली-कटिहार शुक्रवार
11123 बरौनी-ग्वालियर मंगलवार व शुक्रवार
11124 ग्वालियर-बरौनी सोमवार व गुरुवार
15211 दरभंगा-अमृतसर बुधवार
15212 अमृतसर-दरभंगा शुक्रवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें