10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : शहीदी पर्व पर आज सजेगा दीवान, रैन सवाई कीर्तन

पटना सिटी : सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 343वें शहीदी पर्व पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का सिलसिला मंगलवार को भी कायम रहा. बुधवार को अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत शहीदी पर्व पर विशेष दीवान […]

पटना सिटी : सिख पंथ के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 343वें शहीदी पर्व पर तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में चल रहे श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का सिलसिला मंगलवार को भी कायम रहा.
बुधवार को अखंड पाठ की समाप्ति के उपरांत शहीदी पर्व पर विशेष दीवान सजेगा. दूसरी ओर शहीदी पर्व को लेकर पंजाब से पहुंचे डेढ़ हजार से अधिक अखंड कीर्तन जत्थों ने मंगलवार की सुबह में तख्त साहिब में अखंड कीर्तन किया.
इसके बाद रात्रि में अखंड कीर्तन जत्थों की ओर से अमृत बेला कार्यक्रम में रैन सवाई (रात्रि जागरण) का आयोजन किया गया. लंगर हाल में आयोजित अखंड कीर्तन समागम में सरदार दर्शन सिंह, सरदार प्रेम सिंह, तेजेंद्र सिंह बग्गा व रणजीत सिंह समेत अन्य लोगों ने अखंड कीर्तन जत्थों के साथ भजन कीर्तन कर संगत को निहाल कर दिया. बुधवार को विशेष दीवान की समाप्ति के उपरांत अखंड कीर्तन जत्था तख्त साहिब से वापस लौट जायेगा.
गुरु पर्व : खुलेगा हेल्प डेस्क व अस्पताल, पाॅर्किंग की मिलेगी सुविधा
पटना सिटी. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352वें गुरु पर्व पर सरकार की ओर से तैयारी आरंभ कर दी गयी है. मुख्य सचिव के साथ बीते सोमवार को हुई बैठक की जानकारी देते हुए प्रबंधक कमेटी के महासचिव महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि मुख्य सचिव ने आवश्स्त किया है कि शुकराना समारोह व 351वां प्रकाश पर्व के दरम्यान जो तैयारी की गयी थी, उस तरह की सुविधा कंगन घाट पर मिलेगी.
इसके तहत कंगन घाट पांच हजार संगत के क्षमता वाले टेंट सिटी का निर्माण होगा, जिसमें ठंडा व गर्म दोनों पानी की सुविधा मिलेगी. हेल्प डेस्क खुलेगा, अस्थायी अस्पताल, अस्थायी पुलिस चेक पोस्ट, विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था,साफ-सफाई मेडिकल व्यवस्था के साथ पाॅर्किंग की सुविधा भी संगत को मिलेगी.
दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की भी तैनाती होगी. सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया जायेगा. महासचिव ने बताया कि मुख्य सचिव को बैठक में उपस्थित विभागों ने प्रधान सचिव ने आवश्स्त किया है कि पांच जनवरी तक तैयारी पूर्ण कर कमेटी को सौंपी जायेगी.
बताते चलें कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 352वां प्रकाश पर्व समारोह 13 जनवरी को तख्त साहिब में आयोजित हो रहा है. जबकि एक जनवरी से आरंभ हो रहे प्रभातफेरी से प्रकाश पर्व का आगाज हो जायेगा. हालांकि मुख्य चार दिनों का समारोह दस से 13 जनवरी के बीच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें