Advertisement
नौबतपुर : सड़क हादसों में चार की गयी जान
नौबतपुर : मंगलवार को दो घंटे के अंतराल में हुए सड़क हादसों की दूसरी घटना में अज्ञात वाहन ने एक और महिला को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका लालवती देवी गौरीचक निवासी ब्रह्मानंद दास की पत्नी बतायी जाती है. वह अपनी बहनोई के घर जा रही थी. यह हादसा अनीसाबाद […]
नौबतपुर : मंगलवार को दो घंटे के अंतराल में हुए सड़क हादसों की दूसरी घटना में अज्ञात वाहन ने एक और महिला को कुचल दिया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतका लालवती देवी गौरीचक निवासी ब्रह्मानंद दास की पत्नी बतायी जाती है.
वह अपनी बहनोई के घर जा रही थी. यह हादसा अनीसाबाद हरिहरगंज मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ 98 पर नौबतपुर थाना क्षेत्र के चैनपुरा दरियापुर के समीप शाम की है. बताया जाता है कि उक्त महिला बाइक से उतर कर टड़वा जाने के लिए सड़क पार कर रही थी कि बिक्रम की ओर से आ रही तीव्र रफ्तार अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आ गयी.
जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वाहन लेकर चालक भाग गया. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों ने सड़क पर तेज रफ्तार पर नियंत्रण और मृतक को पर्याप्त मुआवजा की मांग को लेकर सड़क जाम कर रखा है. पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में जुटी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement