Advertisement
पटना : राजद विधायक सरोज यादव ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात
पटना : भोजपुर जिले के बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रविवार को मुलाकात की. खुद उन्होंने ही इस मुलाकात को सार्वजनिक किया है. राजद विधायक के मुख्यमंत्री से मुलाकात को जदयू सकारात्मक मान रहा है. जदयू प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि विरोधी दल के विधायक के क्षेत्र […]
पटना : भोजपुर जिले के बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रविवार को मुलाकात की. खुद उन्होंने ही इस मुलाकात को सार्वजनिक किया है. राजद विधायक के मुख्यमंत्री से मुलाकात को जदयू सकारात्मक मान रहा है.
जदयू प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि विरोधी दल के विधायक के क्षेत्र का विकास भी बिहार का विकास है और बिहार का विकास नीतीश कुमार का एजेंडा है. विरोधी दल के विधायक भी स्वतंत्र हैं कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए कभी भी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं. राज्य का विकास किसी भेदभाव से नहीं होता है. हालांकि, सरोज यादव ने इस मुलाकात को क्षेत्र हित से जोड़कर देखने की अपील की है.
सरोज यादव ने कहा है कि वह सडक निर्माण, पीपा पुल चालू करने और शहीद के परिवार वालों को सरकारी मदद दिये जाने की वकालत करने गये थे. मालूम हो कि राजद विधायक सरोज यादव को महागठबंधन की ओर से 2015 में राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया था. इस क्षेत्र से राजद के ही सीटिंग विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह का टिकट काट कर सरोज यादव को दिया गया था. 2015 के बाद राघवेंद्र प्रताप सिंह ने राजद का दामन छोड़ दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement