घर से 7 किमी दूर कोतवाली के पास अपार्टमेंट की छत से लगायी छलांग
पटना : रिटायर्ड आईजी उमाशंकर सुधांशु की डॉक्टर बेटी स्निग्धा सुधांशु (28 वर्ष) ने कोतवाली थाने के पास 13 मंजिले उदयगिरी अपार्टमेंट की छत से रविवार की सुबह 7:45 बजे कूदकर जान दे दी. वह सिर के बल नीचे जेनरेटर रूम की छत पर गिरीं. इससे शरीर की हड्डियां चूर-चूर हो गयीं. डॉ स्निग्धा की शादी अगले दिन ही किशनगंज के डीएम महेंद्र कुमार से होने वाली थी. कंकड़बाग में एक दिन पहले तिलक हुआ था.
शादी सोमवार को बीएमपी के पास आईसीएआर ग्राउंड में होने वाली थी. दोनों परिवार शादी के रस्म की तैयारियों में जुटे थे. इधर डाॅ स्निग्धा सुधांशु के फैसले ने खुशियों की तैयार हो रही महल को एक मिनट में धराशायी कर दिया.
घटना के बाद दोनों परिवारों के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखकर स्तब्ध रह गये. वहीं, घटना के बाद डीएम कुमार रवि, एसएसपी मनु महाराज समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि टेरिस पर डॉ स्निग्धा के मोबाइल फोन और चश्मा मिले हैं. इन्हें जब्त कर लिया गया है.
सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है. उनके ड्राइवर और अपार्टमेंट के गार्ड से बयान लिया गया है. एफएसएल टीम ने जांच सैंपल लिये हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट काफी अहम है, इसके मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी. वहीं, इस मामले में सूत्रों का कहना है कि डॉ स्निग्धा की शादी भले ही एक आईएएस अधिकारी से हो रही थी, लेकिन वह इस होनेवाली शादी से खुश नहीं थी.
एफएसएल की टीम ने छत से डमी गिराकर जांच की
घटना के बाद मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच की. उसने सैंपल लिये और इस हाईप्रोफाइल केस में सभी तरह से जांच की . इसमें खास तौर पर एफएसएल की टीम ने एक डमी तैयार की और अपार्टमेंट की छत के उसी प्वाइंट से गिराकर देखा. तीन बार डमी गिरायी गयी. एफएसएल का कहना है कि कई बिंदुओं पर जांच होनी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट होगी.
