Advertisement
खगौल : अधिवक्ता जितेंद्र का शव पहुंचते ही मातम पसरा
खगौल : उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की बुधवार को दिन दहाड़े हत्या के बाद गुरुवार को अधिवक्ता का शव जैसे ही उनके पैतृक आवास खगौल के मोतीचौक पर आया वहां मातम पसर गया. अधिवक्ता के अंतिम दर्शन को स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों में हत्या को लेकर आक्रोश भी दिख रहा […]
खगौल : उच्च न्यायालय के अधिवक्ता जितेंद्र कुमार की बुधवार को दिन दहाड़े हत्या के बाद गुरुवार को अधिवक्ता का शव जैसे ही उनके पैतृक आवास खगौल के मोतीचौक पर आया वहां मातम पसर गया. अधिवक्ता के अंतिम दर्शन को स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. लोगों में हत्या को लेकर आक्रोश भी दिख रहा था. सभी जमीन विवाद को लेकर हत्या करने की चर्चा कर रहे थे. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए काफी संख्या पुलिस बल तैनात थी.
बड़े भाई डॉ राज कुमार के साथ अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. करीब 4 घंटे तक बाहर रहने वाले परिजनों के आने का इंतजार किया गया. बड़े भाई राजकुमार ने बताया कि पांचो बहनों के साथ जितेंद्र के पुत्री को सूचना दी गयी है, लेकिन कोई नहीं आया. यह कहते हुए वह फफक कर रो पड़े.
उन्होंने कहा कि मेरे छोटे भाई हत्यारों को पुलिस जल्द गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दे. शव के साथ एसडीपीओ अशोक कुमार मिश्रा, शास्त्रीनगर के थानाध्यक्ष निहार भूषण, खगौल थानाध्यक्ष संजय पांडेय, दानापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह व शाहपुर थानाध्यक्ष निसार अहमद समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल उनके आवास पर मौजूद थे. पुलिस के कड़ी सुरक्षा के बीच दानापुर के पीपा पुल घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement