13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनेर : पैसों के विवाद में पीट-पीट कर हत्या, आगजनी कर क‍िया जाम

मनेर : गुरुवार को शेरपुर बाजार गांव में उधार पैसे के विवाद में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर डाली गयी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 30 पटना-भोजपुर मार्ग को करीब चार घंटे तक आगजनी करते हुए जाम रखा. मृतक के परिजनों ने धोबी पासवान पर दो हजार बकाये के […]

मनेर : गुरुवार को शेरपुर बाजार गांव में उधार पैसे के विवाद में 55 वर्षीय एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर डाली गयी. हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 30 पटना-भोजपुर मार्ग को करीब चार घंटे तक आगजनी करते हुए जाम रखा. मृतक के परिजनों ने धोबी पासवान पर दो हजार बकाये के विवाद में हत्या कर देने का मामला दर्ज कराया है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेरपुर के धोबी पासवान का गांव के ही मंसूर आलम 55 वर्षीय के यहां दो हजार रुपये काफी दिनों से बाकी था. गुरुवार को जब मंसूर शौच के लिए नदी किनारे गये थे कि धोबी पासवान से बकाये पैसे को लेकर विवाद हो गया. धोबी ने मंसूर को पटक कर बांस के टोने से पिटने लगा. पिटाई के दौरान मंसूर की मौत हो गयी. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर रख टायर जलाते हुए सड़क जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझा कर जाम को हटवाया.

जाम सुबह करीब सात बजे से दस बजे तक रहा. मामले में थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि हत्या मामले में मृतक के परिजनों ने धोबी राय को नामजद किया है. हत्या के पीछे विवाद झूठे अपहरण का बताया जा रहा है. धोबी पासवान व मंसूर मियां तीन माह पूर्व में हुए विवाद के बाद बदले की भावना से मंसूर अपने बेटे को कन्याकुमारी भेज दिया था.

धोबी पासवान पर अपहरण का झूठा आरोप लगाते हुए मनेर थाने में मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने दबिश बनायी तो कुछ दिनों के बाद मंसूर का बेटा वापस घर लौट आया. वहीं, लोगों की मानें तो जो पैसा के विवाद था उसमें बताया जा रहा है की धोबी पासवान शराब बनाने का धंधा करता है. उसी पैसे का विवाद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें