Advertisement
खुसरूपुर : पिकअप लूट मामले में हथियार सहित दो गिरफ्तार
खुसरूपुर : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर के पास से सोमवार की शाम चाऊमीन लदी पिकअप बैन लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पिकअप लूट में शामिल फतुहा थाना के जनार्दनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ डोमन […]
खुसरूपुर : पटना-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर के पास से सोमवार की शाम चाऊमीन लदी पिकअप बैन लूट मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया है. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पिकअप लूट में शामिल फतुहा थाना के जनार्दनपुर निवासी धर्मेंद्र कुमार उर्फ डोमन एवं वरुणा निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
धर्मेंद्र के पास से एक देशी कट्टा एवं दो कारतूस एवं लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपितों ने घटना में शामिल अन्य लोगों के नाम बताया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. विदित हो कि सोमवार को पटना से भागलपुर जा रही पिकअप बैन को लूट लिया था. लूटी गयी पिकअप को बाढ़ से बरामद किया गया था. लूट की इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दनियावां एवं शाहजहांपुर थाना पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement