Advertisement
पटना : मांगें पूरी नहीं हुईं तो कोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे
पटना : महापौर, उप महापौर काउंसिल ऑफ बिहार की बैठक सोमवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के बाद मेयर सीता साहू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 मई को काउंसिल की बैठक हुई थी जिसमें सूबे के नगर निगमों से संबंधित 24 समस्याओं पर विचार-विमर्श के बाद सरकार […]
पटना : महापौर, उप महापौर काउंसिल ऑफ बिहार की बैठक सोमवार को मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक के बाद मेयर सीता साहू ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 21 मई को काउंसिल की बैठक हुई थी जिसमें सूबे के नगर निगमों से संबंधित 24 समस्याओं पर विचार-विमर्श के बाद सरकार से इन समस्याओं को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध किया गया था. उन्होंने कहा कि 24 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के साथ-साथ नगर आवास विकास विभाग के मंत्री व प्रधान सचिव से मुलाकात की गयी थी.
मुख्यमंत्री ने विभागीय मंत्री व प्रधान सचिव को शीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया, लेकिन अब तक हमारी समस्याओं पर कार्रवाई नहीं की गयी. बैठक में मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, गया, बिहारशरीफ, आरा, दरभंगा, कटिहार, भागलपुर आदि नगर निगम के मेयर या डिप्टी मेयर ने निर्णय लिया है कि अगले 15 दिनों में हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो न्यायालय का दरवाजा खटखटायेंगे.
एक बार फिर करेंगे मुख्यमंत्री से अनुरोध : गया के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ व बेगूसराय के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शहरी अभियंत्रण का गठन व पदों के सृजन का आदेश जारी किया गया है जो निगम हित में नहीं है.
वहीं मेयर, डिप्टी मेयर व पार्षदों की वेतन निर्धारित कर भुगतान करने की मांग की गयी थी. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे. अगर निदान नहीं निकला तो कोर्ट में रिट दाखिल करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement