9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छठ के बाद लौटने के लिए चलेंगी दर्जनों स्पेशल ट्रेनें

नियमित ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध नहीं पटना : छठ महापर्व के बाद लौटने वाले रेल यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. इस भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना से दिल्ली, मुंबई, सिकंदराबाद और हबीबगंज आदि जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ […]

नियमित ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध नहीं
पटना : छठ महापर्व के बाद लौटने वाले रेल यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ जाती है. इस भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने पटना से दिल्ली, मुंबई, सिकंदराबाद और हबीबगंज आदि जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि नियमित ट्रेनों में बर्थ उपलब्ध नहीं है. इसलिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रहा है.
02365 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल : 02365 पटना-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल पटना जंक्शन से 15, 18 व 22 नवंबर को रात्रि 8:30 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी के एक, थर्ड एसी के चार व स्लीपर के आठ डिब्बे लगाये गये है.
04021 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एसी स्पेशल : 04021 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एसी स्पेशल पटना जंक्शन से 17 नवंबर को शाम 7:35 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में थर्ड एसी के 16 डिब्बे लगाये गये है.
04043 गया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल : 04043 गया-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल गया से 18 नवंबर को रात्रि 11:20 बजे खुलेगी. सेकेंड एसी का एक, थर्ड एसी के 10 व स्लीपर के 5 और जनरल के 4 डिब्बे लगाये गये है.
– 04097 गया-दिल्ली स्पेशल : गया स्टेशन से 15 नवंबर को शाम 4:20 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में स्लीपर के 15 डिब्बे लगाये गये हैं.
– 02053 मंबई-पटना स्पेशल : मुंबई से 16 नवंबर को दिन के 2:20 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में सेकेंड के एक, थर्ड एसी के एक, स्लीपर के 14 व जनरल के 2 डिब्बे लगाये गये है.
– 02054 पटना-मुंबई सुपर फास्ट स्पेशल : पटना जंक्शन से 17 नवंबर को रात्रि 11:35 बजे खुलेगी. ट्रेन में सेकेंड व थर्ड एसी के एक-एक, स्लीपर के 14 व जनरल के 2 डिब्बे होंगे.
– 02792 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल : पटना जंक्शन से 16 नवंबर को दिन के 1:00 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी के एक, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 12 डिब्बे लगाये गये है.
– 07640 पटना-सिकंदराबाद जनसाधारण स्पेशल : पटना जंक्शन से 15 नवंबर को दिन के 1:00 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में जनरल डिब्बे के 18 डिब्बे लगाये गये है.
– 01658 पटना-हबीबगंज एक्सप्रेस स्पेशल : पटना से 14, 17 व 20 नवंबर को दिन के 1:15 बजे खुलेगी. सेकेंड एसी के एक, थर्ड एसी के दो, स्लीपर के 8 और जनरल के 6 डिब्बे हैं.
– 03427 मालदा टाउन-हरिद्वार स्पेशल : मालदा टाउन से 19 नवंबर को सुबह 9:05 बजे खुलेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी के एक, थर्ड एसी के 4, स्लीपर के 7 और जनरल के 6 डिब्बे लगाये गये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें