पटना : छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र जदयू ने पटना विश्वविद्यालय के लिए केंद्रीय विवि का दर्जा, ललित नारायण मिथिला विवि दरभंगा में छात्र हित और लोकल कैंपस व कॉलेजों से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ने की रणनीति बनायी गयी है. इसके अलावा छात्र जदयू 33 फीसदी से अधिक सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट देगा. चुनावी रणनीति को लेकर छात्र जदयू ने अपना एजेंडा जारी कर दिया है. छात्र जदयू पांच विषय पढ़ाई पर पूरा फोकस, पाठ्यक्रम के अतिरिक्त गतिविधियां, सामाजिक कार्यों में भागीदारी , कैंपस और देश की राजनीति में भूमिका के आधार पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल बताते हैं कि छात्र संघ चुनाव में हमारा मुद्दा पटना विवि को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाना है. इसके लिये पांच नवंबर तक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. इसमें पांच हजार से अधिक युवा शामिल हुए. कैंपस आैर कैंपस के बाहर छात्राओं की सुरक्षा तथा 24 घंटे सातों दिन कैंपस में कैंटीन की सुविधा दूसरे बड़े मुद्दे हैं. छात्र जदयू के करीब 7000 कार्यकर्ता राज्य भर में सक्रिय हैं.
एमएलसी सह छात्र जदयू प्रभारी डॉ रनवीर नंदन ने कहा कि पार्टी छात्र संघ और कॉलेज काउंसलर की सभी सीटों पर अपना पैनल उतारेगी. उम्मीदवारों का चयन लगभग कर लिया गया है. एकेडमिक और एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टविटी वाले को हम तरजीह देंगे. महिला उम्मीदवारों की संख्या भी पर्याप्त होगी.
पटना. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव अब नजदीक हैं. दीपावली व छठ पूजा की छुट्टी के बाद कभी भी चुनाव की तिथि की घोषणा की जा सकती है. जिला प्रशासन से तिथि मिलने का इंतजार है. संभावित तिथि दिसंबर प्रथम या द्वितीय सप्ताह है. एक सप्ताह छात्रों को प्रचार के लिए समय मिलेगा. छुट्टी के बाद छात्र संगठनों प्रत्याशियों की खोज शुरू करेंगे. कुछ लोग निर्दलीय भी भाग्य आजमायेंगे.
16 दिनों के भीतर चुनाव संपन्न हो जायेगा
पटना विवि में छात्र संघ चुनाव की घोषणा छुट्टी के बाद कभी भी हो सकती है. घोषणा के बाद 16 दिन के भीतर चुनाव संपन्न करा लिया जायेगा.
प्रो एनके झा, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पीयू