Advertisement
दानापुर : सैनिकों ने मातृभूमि की रक्षा की शपथ ली
दानापुर : मैं शपथ लेता हूं कि भारत के संविधान के अनुरूप भारतीय सेना में सैनिकों के रूप में कहीं भी आदेश होगा देश की रक्षा के लिए जाऊंगा. यह संकल्प सैनिकों ने लिया. मौका था बिहार रेजिमेंट सेंटर ड्रील मैदान में 161 बैच के 121 जवानों को रंगरूट से राइफल मैन बनाने के लिए […]
दानापुर : मैं शपथ लेता हूं कि भारत के संविधान के अनुरूप भारतीय सेना में सैनिकों के रूप में कहीं भी आदेश होगा देश की रक्षा के लिए जाऊंगा. यह संकल्प सैनिकों ने लिया. मौका था बिहार रेजिमेंट सेंटर ड्रील मैदान में 161 बैच के 121 जवानों को रंगरूट से राइफल मैन बनाने के लिए सोमवार को आयोजित कसम परेड का. दंडपाल अधिकारी मेजर अभिषेक कुमार ने गीता पर हाथ रखकर जवानों को कसम दिलायी.
भारतीय सेना के अतिरिक्त डॉयरेक्टर जनरल स्टाफ ड्यूटीज सह कर्नल ऑफ द बिहार रेजिमेंट मेजर जनरल तेजवीर सिंह (एवीएसएम, एसएम) ने परेड के निरीक्षण के बाद सैनिकों को बधाई दी. मेजर जनरल ने परेड का निरीक्षण करते हुए सलामी ली. उत्कृष्ट कार्य करने वाले चार जवानों नंद लाल, एसएस दलबेहेरा , संजय उरांव व अजीत को सम्मानित किया गया. मौके पर रेजिमेंट के कमांडेट ब्रिगेडियर मनोज नटराजन , कर्नल जेजे लोबो आदि अधिकारी मौजूद थे.
इधर, बिहार रेजिमेंट के अभिलेख कार्यालय को बेहतर कार्य करने के लिए सोमवार को भारतीय सेना के अतिरिक्त डॉयरेक्टर जनरल स्टाफ सह कर्नल ऑफ द बिहार रेजिमेंट मेजर जनरल तेजवीर सिंह (एवीएसएम, एसएम) ने रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर मनोज नटराजन व रेजिमेंट मुख्य अभिलेख अधिकारी ले कर्नल बालाकृष्णन केवी को संयुक्त रूप से गौरवशाली पदक देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement