18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अतिथि शिक्षक के लिए 24 तक करें आवेदन

कवायद. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 26 विषयों में 582 की होनी है नियुक्ति 6 माह के लिए होगी नियुक्ति पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने 26 विषयों में 582 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अतिथि शिक्षक के लिए योग्य अभ्यर्थी 24 नवंबर तक ppup.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन […]

कवायद. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में 26 विषयों में 582 की होनी है नियुक्ति
6 माह के लिए होगी नियुक्ति
पटना : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी ने 26 विषयों में 582 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. अतिथि शिक्षक के लिए योग्य अभ्यर्थी 24 नवंबर तक ppup.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को हार्ड कॉपी 30 नवंबर तक पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी को भेजनी होगी. यह नियुक्ति छह माह के लिए होगी. प्रत्येक दिन का एक हजार रुपये भुगतान किया जायेगा. अधिकतम 25 हजार का भुगतान होगा.अतिथि शिक्षक में सबसे अधिक हिंदी शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
नेट, पीएचडी जरूरी : आवेदन के लिए पीजी में 55 प्रतिशत अंकों के साथ नेट, सीएसआईआर, पीएचडी होना जरूरी है. इसके लिए 23 से लेकर 55 साल के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. सामान्य, ओबीसी, बीसी अभ्यर्थियों को एक हजार रुपये और एससी-एसटी को 750 रुपये आवेदन शुल्क जमा करने होंगे.
इन विषयों में है जरूरत : हिंदी : 64, संस्कृत : 5, मैथिली : 2, पाली : 18, अंग्रेजी : 51, उर्दू : 22, परसियन : 2, बंगाली : 12, फिलोस्फी : 22, म्यूजिक एंड ड्रामा : 2, हिस्ट्री :14, पॉलिटिकल साइंस : 48, इकोनॉमिक्स :34, रूलर इकोनॉमिक्स : 1, सोशियोलॉजी : 9, साइकोलॉजी : 22, होम साइंस : 3, प्राकृत : 3, एआईए : 6, लॉ : 9, फिजिक्स : 44, केमिस्ट्री : 51, मैथ : 42, बॉटनी : 39, जूलॉजी : 41, कॉमर्स : 16 शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) और ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट)-2019 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के साथ ही परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है. दोनों ही परीक्षाओं के लिए पिछले एक नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है.
इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर रात 11:50 बजे तक है. सीमैट व जीपैट दोनों ही परीक्षाएं 28 जनवरी को होंगी. सीमैट की परीक्षा दो पालियों में सुबह 9:30 से 12:30 बजे तथा दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. वहीं जीपैट की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी. दोनों ही परीक्षा के लिए जेनरल व नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये तथा महिला उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये है, जबकि अन्य सभी कैटेगरी के पुरुष व महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है.
सात जनवरी को उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा, जिसे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा. दोनों ही परीक्षा के परिणामों की घोषणा आठ फरवरी को एनटीए की वेबसाइट पर की जायेगी. उम्मीदवारी की योग्यता आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी एजेंसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
भरा जा रहा नीट का आवेदन फॉर्म
इसके साथ ही एनटीए ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2019 के लिए भी आवेदन की प्रक्रिया पिछले एक नवंबर से आरंभ कर दी है. इसके लिए भी 30 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. जेनरल व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1400 रुपये तथा एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये है. परीक्षा का आयोजन पांच मई (2019) को किया जायेगा. जबकि परीक्षा परिणामों की घोषणा पांच जून को की जायेगी.
पटना : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) नये सत्र (2019-20) से अपने कोर्स में बदलाव कर सकता है. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों का समुचित विकास है. सूत्रों के मुताबिक काउंसिल ने नये सत्र से कोर्स में चार नये विषय जोड़ने की योजना बनायी है. इसमें संस्कृत, योगा, फिजिकल एजुकेशन व परफॉरमिंग आर्ट शामिल है. हाल में बोर्ड की एक बैठक में इस योजना पर विचार-विमर्श किया गया है. आगामी 28 से 30 नवंबर तक कोलकाता में होनेवाले नेशनल प्रिंसिपल्स कॉन्फ्रेंस में इस पर निर्णय लिये जाने की संभावना है.
कई बिंदुओं पर होगी चर्चा : जानकारी के अनुसार हाल में संपन्न काउंसिल की बैठक में चारों विषयों को लागू करने को लेकर विषय-विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया गया है. वहीं कांफ्रेंस में भी चारों विषयों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा होने की संभावना है. इसमें चारों विषयों को लागू करने से लेकर परीक्षा का पैटर्न, मार्किंग सिस्टम आदि शामिल है. बताया जाता है कि सिलेबस में संस्कृत को शामिल करने की योजना तो है ही, नौवीं और 10वीं कक्षा में योगा की भी पढ़ाई करनी होगी.
किस क्लास के लिए कौन सा विषय : काउंसिल की योजना के मुताबिक पहली से आठवीं क्लास तक के विद्यार्थियों के लिए फिजिकल एजुकेशन और परफॉर्मिंग आर्ट को शामिल किया जा रहा है. जबकि पांचवीं से आठवीं क्लास तक के विद्यार्थी संस्कृत पढ़ेंगे. नौवीं व 10वीं के विद्यार्थियों को योगा की पढ़ाई करनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें