Advertisement
खगौल : नाटक के माध्यम से डेंगू से बचने का दिया संदेश
खगौल : रविवार को संपूर्ण कल्याण विकास समिति की ओर से डाक बंगला परिसर में डेंगू का डंक पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक से पूर्व सकविस के कलाकार स्व सुनील चौधरी को देवलगन राम व चंद्रदेव प्रसाद अन्य कलाकारों ने निर्गुण गाकर श्रद्धांजलि दी गयी. नाटक की शुरुआत ‘डेंगू के डंक से […]
खगौल : रविवार को संपूर्ण कल्याण विकास समिति की ओर से डाक बंगला परिसर में डेंगू का डंक पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक से पूर्व सकविस के कलाकार स्व सुनील चौधरी को देवलगन राम व चंद्रदेव प्रसाद अन्य कलाकारों ने निर्गुण गाकर श्रद्धांजलि दी गयी.
नाटक की शुरुआत ‘डेंगू के डंक से बचना है तो प्यारे, साफ-सफाई पर रखो ध्यान, जहां-जहां पानी का जमाव है, वहां साफ-सफाई पर ध्यान दो’ से हुई. ज्ञानी प्रसाद द्वारा लिखित व निर्देशित नुक्कड़ नाटक ‘डेंगू का डंक’ में सूबे में डेंगू का बढ़ते प्रकोप को दर्शाया गया. डेंगू से बचने के लिए आम लोगों को जागरूक किया गया. सफाई की तरफ न तो समाज न ही सरकारी व्यवस्था ध्यान दे रही है.
जहां – तहां पानी का जमाव व सड़क पर कूड़े कचरे का ढेर लगा हुआ है. ऐसे में डेंगू मच्छरों को बुलावा दे रहे हैं. प्रदेश में सैकड़ों लोग इससे प्रभावित हैं. संस्था में महासचिव ज्ञानी प्रसाद ने कि अपने घर के आसपास जल जमाव व कूड़ा-कचरा इकठ्ठा न होने दें सरकारी व्यवस्था के भरोसे न रहें. स्वयं ही चंदा करके अपने टोले-मोहल्ले की सफाई कराएं, कलाकार में विजय कुमार सिन्हा, अंबिका प्रसाद सिन्हा, चंद्रदेव प्रसाद, ज्ञानी प्रसाद, इंद्रजीत गोस्वामी, ललित किशोर प्रणामी, मास्टर मंजीत, प्रिंस प्रणामी समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement