Advertisement
पटना : रेल टिकट दलालों पर आरपीएफ की नजर, लगातार छापेमारी
पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान बिहार आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. रेल यात्री चार माह पहले ही नियमित ट्रेनों में टिकट बुक कराना शुरू कर चुके थे, जिससे अब किसी नियमित ट्रेन में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है. इससे नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की मारामारी शुरू […]
पटना : दीपावली व छठ पूजा के दौरान बिहार आने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है. रेल यात्री चार माह पहले ही नियमित ट्रेनों में टिकट बुक कराना शुरू कर चुके थे, जिससे अब किसी नियमित ट्रेन में कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है. इससे नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की मारामारी शुरू है.
नियमित ट्रेनों में कन्फर्म टिकट की डिमांड बढ़ते ही टिकट दलाल सक्रिय हो गये हैं. टिकट दलाल पर्सनल आईडी पर स्टॉक में कन्फर्म टिकट बुक करा कर रखे हैं और मुंहमांगी कीमत पर टिकट बेच रहे हैं. इन टिकट दलालों पर आरपीएफ की पैनी नजर है और दलालों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है.
जंक्शन के आसपास सक्रिय हैं दलाल
पटना जंक्शन के आसपास सैकड़ों की संख्या में टूर एंड ट्रेवल्स की दुकानें हैं. इनमें दर्जनों दुकानें हैं, जिनमें दिन-रात टिकट दलाली का कारोबार संचालित हो रहा है.
पटना जंक्शन आरपीएफ पोस्ट की टीम ने शुक्रवार को सिटी सेंटर के नीचे सिंह टूर एंड ट्रेवल्स दुकान में छापेमारी की, तो 81 हजार रुपये की टिकटों को जब्त किया. संचालक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, राजेंद्र नगर टर्मिनल आरपीएफ पोस्ट जक्कनपुर, मीठापुर, कंकड़बाग आदि इलाकों में चल रहे साइबर कैफे में छापेमारी कर 3.5 लाख रुपये की टिकटों को जब्त किया. इसके साथ ही टिकट दलालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement