18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना : कबाड़ी और अलमीरा दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान

पांच दुकान की आग को बुझाने में लगे आठ दमकल पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में शुक्रवार की मध्य रात लगभग दो बजे तीन कबाड़ी, एक अलमीरा व केमिकल दुकान में आग लग गयी. पांच दुकानों की आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की आठ यूनिट को लगाया गया. चार घंटे […]

पांच दुकान की आग को बुझाने में लगे आठ दमकल
पटना सिटी : बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर में शुक्रवार की मध्य रात लगभग दो बजे तीन कबाड़ी, एक अलमीरा व केमिकल दुकान में आग लग गयी. पांच दुकानों की आग को बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की आठ यूनिट को लगाया गया.
चार घंटे की मशक्कत के बाद को आग को बुझाया जा सका. फायरकर्मियों ने बताया कि अगलगी की इस घटना में लगभग सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि, अभी पीड़ित दुकानदारों की ओर से लिखित नहीं दी गयी है.
फायर अफसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अगलगी की वजह स्पष्ट नहीं है. फायर कर्मियों ने बताया कि अगलगी की घटना में अशोक साह, मो महताब, विशुनदेव की कबाड़ी दुकान, आशीष कुमार की केमिकल व इमरान की अलमीरा दुकान में आग लगी है. जिसे बुझाने के लिए पटना सिटी फायर स्टेशन से तीन, पटना फायर स्टेशन से तीन व कंकड़बाग फायर स्टेशन से दो यूनिट आग बुझाने को मौके पर पहुंची थी. सुबह आठ बजे तक आग को पूर्ण रूप बुझाने के बाद फायर यूनिट वापस लौटी है.
हालांकि घनी आबादी के बीच गली में स्थित एक साथ पांचों दुकानों में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी थी. फायर अफसर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर को भी वहां से धुआं निकलने की सूचना पर एक यूनिट गयी थी. और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू िकया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel