21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटों पर नहीं बजेंगे लाउड स्पीकर, समय पर एप्रोच रोड का काम करने का निर्देश

पटना : छठ को लेकर घाटों व तालाबों पर तैयारी चल रही है. कई जगहों पर अभी भी मामला सुस्त पड़ा हुआ है, जबकि कई जगहों पर तेजी से काम को निबटाया जा रहा है. शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि कई जगहों पर गंगा घाटों और तालाबों पर चल रहे काम को देखा. डीएम ने […]

पटना : छठ को लेकर घाटों व तालाबों पर तैयारी चल रही है. कई जगहों पर अभी भी मामला सुस्त पड़ा हुआ है, जबकि कई जगहों पर तेजी से काम को निबटाया जा रहा है. शुक्रवार को जिलाधिकारी कुमार रवि कई जगहों पर गंगा घाटों और तालाबों पर चल रहे काम को देखा. डीएम ने बताया कि छठ पर्व मनाने के दौरान कई घाटों पर गाना बजाने का काम किया जाता है.
इस कारण प्रशासन को सूचनाएं प्रसारित करने में असुविधा होती है. इस कारण इस बार निर्देश दिया जाता है कि शाम पांच बजे से सात बजे तक लाउड स्पीकर नहीं बजेंगे. डीएम ने निर्देश पूजा समिति की बैठक में दिया. इस दौरान नगर आयुक्त के अलावा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि मजदूरों की संख्या को बढ़ाकर घाट के कामों को पूरा किया जाये.
वहीं दीघा, पाटीपुल घाट और शिवा घाट पर पड़े बोल्डर को तत्काल हटा दिया जाये. वहीं इन घाटों पर दो चलंत शौचालय लगाया जाये. इसके अलावा कलेक्ट्रेट घाट पर नाला में ह्युम पाइप डाल कर बनाये जा रहे उसको और चौड़ा किया जाये. इस घाट पर हाई मास्ट लाइट को ठीक कर सभी एप्रोच रोड में लाइट लगाने का निर्देश दिया गया.
वहीं महेंद्रू घाट जाने वाले लिंक पथ में कांनेंट स्कूल के पास खराब पथ को ठीक किया जाये. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि घाटों पर नदी में बैरिकेडिंग के दौरान पानी की नापी की जाये. इसके बाद ही बैरिकेडिंग कर मजबूत काम रहे. इसके अलावा घाटों पर उपस्थित सभी वरीय घाट पदाधिकारियों को चल रहे काम को समय पर पूरा कराने व अन्य विभागों से समन्वय को बेहतर कर काम पूरा किया जाये. इसके अलावा वाहन पार्किंग स्थल पर लाइट की व्यवस्था रहे. चूना और ब्लीचिंग का छिड़काव कर चिह्नित किया जाये.
बीएमपी-15 से कचरा साफ करने का निर्देश
घाटों के अलावा डीएम ने कई तालाबों के काम को भी देखा. इस दौरान मानिकचंद तालाब के सभी कामों के पूरा करने के निर्देश दिये गये. बीएमपी-5 के पास के तालाब में सफाई ठीक से पूरा करने को कहा गया. इसके अलावा वहां कोई मंदिर निर्माण नहीं करने के शर्त पर पेवर ब्लॉक लगाने की स्वीकृति दी गयी. डीएम ने बताया कि गर्दनीबाग रोड नंबर 10 में पानी नहीं है. इसलिए वहां पानी भरने को कहा गया है. इसके अलावा बेउर के पास के तालाब को भी ठीक करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें