Advertisement
बिहटा : पानी भरे गढ्ढे में गिरने से पशु चिकित्सक की मौत
बिहटा : थाना क्षेत्र के सिमरी-बहपुरा मार्ग पर सिमरी स्कूल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में गिरने से बाइक सवार ग्रामीण पशु चिकित्सक की डूबने से मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृतक की पहचान बिहटा के मौदही निवासी डॉ राजेंद्र प्रसाद के पुत्र ग्रामीण […]
बिहटा : थाना क्षेत्र के सिमरी-बहपुरा मार्ग पर सिमरी स्कूल के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पानी भरे गढ्ढे में गिरने से बाइक सवार ग्रामीण पशु चिकित्सक की डूबने से मौत हो गयी. वहीं, एक अन्य की स्थिति नाजुक बनी हुई है.
मृतक की पहचान बिहटा के मौदही निवासी डॉ राजेंद्र प्रसाद के पुत्र ग्रामीण पशु चिकित्सक पवन कुमार एवं गंभीर रूप से घायल की पहचान सिमरी-नवादा निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक के शव को कब्जे में ले लिया और गंभीर हाल दूसरे व्यक्ति को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया.
बताया जाता है कि मृत ग्रामीण पशु चिकित्सक गांव में घूम-घूमकर मवेशियों का उपचार करते थे. बीती रात्रि एक बीमार पशु का इलाज कर देवकुली से सिमरी जा रहे थे तभी मोड़ पर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गये. मौत की सूचना मिलते ही पत्नी खुशबू देवी, बेटा आयुष कुमार पिता डॉ राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य परिजनों में कोहराम में मच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement