Advertisement
पटना : जर्जर तार बदलने व कृषि फीडर लगाने का काम 31 दिसंबर 2019 तक करें पूरा : नीतीश कुमार
बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग और बिजली कंपनियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश में सभी जर्जर तार बदलने और कृषि फीडर लगाने का काम 31 दिसंबर 2019 तक पूरा कर लें. इसके लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. सात […]
बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग और बिजली कंपनियों को निर्देश दिया है कि प्रदेश में सभी जर्जर तार बदलने और कृषि फीडर लगाने का काम 31 दिसंबर 2019 तक पूरा कर लें. इसके लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जायेगी. सात निश्चय योजनाओं के तहत बिहार के सभी 32.49 लाख घरों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य समय से दो महीने पहले पूरा करने पर उन्होंने ऊर्जा परिवार के सदस्यों को बधाई दी.
वे बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड और उसकी अनुषंगी कंपनियों के छठे स्थापना दिवस पर गुरुवार को आयोजित समारोह को संबोधित रहे थे. इसका आयोजन बापू सभागार में किया गया था. मुख्यमंत्री ने 85 करोड़ की लागत से नया विद्युत भवन बनाने, सामुदायिक भवन और बोर्ड कॉलोनी में ऑडिटोरियम बनाने की घोषणा की.
अधिकारियों को उन्होंने बिजली बिल के सिस्टम को ठीक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बिजली बिल का सिस्टम ठीक होने पर घाटा घटकर करीब 15 फीसदी तक आ जायेगा. वहीं नवीनगर, कांटी और बरौनी थर्मल पावर प्लांट एनटीपीसी को दे दिये गये हैं.
कजरा व पीरपैंती में बनेगा सोलर पावर प्लांट
मुख्यमंत्री ने कजरा और पीरपैंती में 250-250 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इससे राज्य सरकार 500 मेगावाट बिजली उत्पादन कर सकेगी. उन्होंने ऊर्जा परिवार के लोगों से सौर ऊर्जा की अच्छाइयों का प्रचार-प्रसार करने की अपील की. साथ ही कहा कि सूर्य अक्षय ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत है और सौर ऊर्जा पर्यावरण के लिए फायदेमंद है. वहीं कोयले का भंडार सीमित है.
उन्होंने कहा कि हर घर बिजली मॉडल की तर्ज पर केंद्र सरकार ने सौभाग्य योजना की शुरुआत की. इसका फायदा बिहार को भी हुआ. हर घर बिजली योजना में जहां केवल बिहार सरकार का पैसा लगने वाला था, वहीं अब इसमें केंद्र का भी पैसा लगा.
– भूतों से मिला छुटकारा : मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों में बच्चों को
नियंत्रित करने के लिए लोग अंधेरे में भूत का डर दिखाया करते थे. वहीं बिजली पहुंचने पर अब वहां से अंधेरा चला गया और भूत से छुटकारा मिल गया. उन्होंने विदेशी मेहमानों को रात में हेलीकॉप्टर से पटना और गया के बीच बिजली की रोशनी का नजारा दिखाने का ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को निर्देश दिया.
मांगने पर मिला कनेक्शन
बिजली कनेक्शन देने का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उसी को दिया गया है जिसने अपने घर में कनेक्शन की मांग की थी. हर घर बिजली योजना के लिए उन्होंने प्रदेश में सर्वेक्षण करवाने का निर्देश दिया था.
उसमें जिला प्रशासन, विकास मित्र, जीविका और स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया. उन्होंने कहा कि पहाड़ियों पर भी सोलर कनेक्टिविटी पहुंचायी गयी है. बाद में ऐसे जगहों पर भी ग्रीड से बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाये.
ऊर्जा मंत्री ने क्या कहा
ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा है कि हर खेत को बिजली से जोड़ा जाये. इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी. साथ ही छोटे-छोटे रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
– मनाया जायेगा कनेक्शन दिवस प्रत्यय अमृत ने कहा कि इस दिसंबर से हर शनिवार को कनेक्शन दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस बात की जांच की जा रही है कि कोई घर बिना बिजली के छूटा तो नहीं.
प्रधान सचिव ने क्या कहा
ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि 25 अक्टूबर को लक्ष्य पूरा कर लिया गया. राज्य में वर्ष 2012 में बिजली की अधिकतम खपत 1751 मेगावाट थी वहीं वर्ष 2018 में 5139 है.
– ये हुए सम्मानित : कार्यक्रम के दौरान हर घर बिजली योजना में बेहतर काम करने वाले आठ जिलों के डीएम, चार जिलों के एसपी और एक डीएफओ सहित अन्य को सम्मानित किया गया.
डीएम : कुमार रवि (पटना), शीर्षत कपिल अशोक (मधुबनी), हिमांशु शर्मा (अररिया), मो सोहैल (मुजफ्फरपुर), महेंद्र कुमार (किशनगंज)त्यागराजन एसएम (नालंदा), राहुल कुमार (बेगूसराय) नवल किशोर चौधरी (कैमूर),
एसपी : आदित्य कुमार (भोजपुर), मनीष (जहानाबाद), अरविंद कुमार गुप्ता (बगहा), सत्यजीत सिंह, डीएफओ (कैमूर).
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement