Advertisement
पटना : फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शानदार आगाज, नंदकिशोर यादव ने कहा, प्रभात खबर की पहल सराहनीय
फुटबॉल फिर से लोकप्रियता प्राप्त करेगा पटना : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट (आओ गोल करें) का शानदार आगाज बुधवार को चार जोनों में एक साथ हुआ. पटना जोन का उद्घाटन गांधी मैदान में मुख्य अतिथि पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गुब्बारा उड़ा कर किया. मौके पर उन्होंने कहा कि फुटबॉल टीम भावना का खेल […]
फुटबॉल फिर से लोकप्रियता प्राप्त करेगा
पटना : प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट (आओ गोल करें) का शानदार आगाज बुधवार को चार जोनों में एक साथ हुआ. पटना जोन का उद्घाटन गांधी मैदान में मुख्य अतिथि पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने गुब्बारा उड़ा कर किया.
मौके पर उन्होंने कहा कि फुटबॉल टीम भावना का खेल है. एक गोल करने में सभी खिलाड़ियों को बराबर मेहनत करनी पड़ती है. हाल में यह खेल लोकप्रियता में क्रिकेट से पिछड़ गया है. प्रभात खबर की यह मुहिम एक बार फिर इस खेल को लोकप्रिय बनाने में अहम भूमिका निभायेगी.
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीजी होमगार्ड गुप्तेश्वर पांडेय, युवा एवं छात्र कल्याण के निदेशक संजय सिन्हा व बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन मौजूद थे. पटना जोन के पहले मैच में पटना ने जहानाबाद को 6-0 से हरा दिया. पटना की ओर से पटना पुलिस से खेलनेवाले कृष्ण कुमार सिंह ने 71वें, 76वें और 78वें मिनट में तीन गोल दागे.
वहीं, 47वें मिनट में अजीत कुमार ने, 63वें मिनट में रवि कुमार ने और 74वें मिनट में संजीव कुमार ने गोल दाग टीम को जीत दिला दी. नालंदा के सोगरा कॉलेज के मैदान पर हुए मैच में गया ग्लैडिएटर की टीम ने नालंदा निर्वाणी को 4-2 से हराया.
मुजफ्फरपुर के खुदीराम बोस स्टेडियम में हुए मैच में तिरहुत टाइगर ने पूर्व मध्य रेल सोनपुर को 2-0 से पराजित किया. 25वें मिनट में शिवम कुमार और अतिरिक्त समय के 98वें मिनट में रंजन ने किया. भागलुपर के सैंडिस कंपाउंड में हुए मैच में कटिहार ने कांटे के मुकाबले में भागलपुर को 1-0 से हराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement