Advertisement
पटना : सूबेदार ने महिला सिपाही से की छेड़खानी, आरोपित को सस्पेंड की मांग को लेकर महिला जवानों ने किया हंगामा
बीएमपी-5 की घटना पुरुष जवान भी आये समर्थन में, महिला थाने में सूबेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज पटना : एयरपोर्ट थाने के बीएमपी-5 परिसर स्थित कार्यालय में सूबेदार शंभु शरण राठौर (56) द्वारा ट्रेनी महिला सिपाही के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद ट्रेनी महिला सिपाहियों ने हंगामा […]
बीएमपी-5 की घटना
पुरुष जवान भी आये समर्थन में, महिला थाने में सूबेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
पटना : एयरपोर्ट थाने के बीएमपी-5 परिसर स्थित कार्यालय में सूबेदार शंभु शरण राठौर (56) द्वारा ट्रेनी महिला सिपाही के साथ छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है. इस घटना के बाद ट्रेनी महिला सिपाहियों ने हंगामा शुरू कर दिया और महिला सिपाही के समर्थन में पुरुष जवान भी आ गये.
सब धरने पर बैठ गये और हंगामा करने लगे. साथ ही सूबेदार को उनके सामने लाने की मांग करने लगे. ताकि, वे खुद कार्रवाई कर सके. हंगामे की खबर मिलने के बाद बीएमपी और पुलिस के वरीय अधिकारी वहां पहुंचे. अधिकारियों ने सस्पेंड करने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया. लेकिन, जवान मानने को तैयार नहीं थे. वे सूबेदार को सामने लाने की मांग कर रहे थे. इसी हंगामे के बीच सूबेदार बीएमपी परिसर से फरार हो गया. इसके बाद महिला थाने में सूबेदार के खिलाफ ट्रेनी महिला पुलिस के बयान पर आईपीसी की धारा 354 व 354 ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. इधर, सूबेदार को सस्पेंड कर दिया गया है.
गलत करने का किया प्रयास
जानकारी के अनुसार ट्रेनिंग कर रही महिला सिपाहियों को रन फॉर यूनिटी के लिए बुलाया गया था. महिला सिपाही के अनुसार उसे ड्यूटी के नाम पर शंभु शरण राठौर ने अपने कार्यालय कक्ष में बुलाया और कमरा बंद कर दिया.
आरोप के मुताबिक सूबेदार ने इसके बाद ट्रेनी महिला सिपाही को पकड़ लिया और उसके साथ गलत करने की कोशिश की. महिला ट्रेनी सिपाही किसी तरह से उसके बंधन से मुक्त होकर कार्यालय कक्ष से बाहर निकली और सभी को इसकी जानकारी दी और हंगामा करने लगी. पहुंचे एआईजी अरविंद ठाकुर ने सभी को शांत कराया. अरविंद ठाकुर ने बताया कि इस मामले में तमाम तरह की कार्रवाई की जायेगी.
– आक्रोशित महिला सिपाहियों ने कहा कि मां के गर्भ से लेकर बाहर भी नहीं हैं लड़कियां सुरक्षित : हंगामा कर रही महिला सिपाहियों ने इस मामले को लेकर यहां तक कह दिया कि लड़कियां मां के गर्भ से लेकर बाहर तक असुरक्षित हैं. लड़कियों को वैसे भी बाहर जाने पर पाबंदी है और इस तरह की घटनाएं होने से अभिभावकों में और डर पैदा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement