Advertisement
फुलवारीशरीफ : एम्स में न्यूरो सर्जरी में सुपर स्पेशियलिटी का होगा कोर्स
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल गयी है. इसकी अनुमति मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया द्वारा दी गयी है. पटना एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग इस सुविधा के लिए निर्देशित मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया के तय मानकों को पूरा कर रहा था. इसकी जांच एम्स […]
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स शुरू करने की अनुमति मिल गयी है. इसकी अनुमति मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया द्वारा दी गयी है. पटना एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग इस सुविधा के लिए निर्देशित मेडिकल कौंसिल ऑफ इंडिया के तय मानकों को पूरा कर रहा था.
इसकी जांच एम्स दिल्ली के न्यूरो सर्जरी विभाग द्वारा कराया गया उसके बाद ही यह अनुमति मिली है. इसमें उन्हीं डॉक्टरों को एडमिशन देकर दिमागी सभी गंभीर रोगों के इलाज की अत्याधुनिक तकनीकों की ट्रेनिंग दी जायेगी जो एसएस जेनरल सर्जरी में हाई लेवल क्वालीफाइड डिग्री प्राप्त कर चुके होंगे. एम्स दिल्ली द्वारा आयोजित एसएस जनरल सर्जरी की परीक्षा में नेशनल लेवल पर रैंक लाने वाले क्वालीफाइड डॉक्टरों को ही इस कोर्स में एडमिशन मिल पायेगा.
इस की जानकारी देते हुए पटना एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के एसोसिऐट प्रोफेसर डाॅ विकास चंद्र ने बताया कि एम्स पटना और विशेषज्ञ न्यूरो सर्जन अब इस कोर्स की अनुमति मिलने के बाद उपलब्ध हो जायेंगे.
इससे दिमागी सभी तरह की गंभीर रोगों के मरीजों को फायदा होगा. ऐसे कोर्स से ट्रेनिंग पाकर चिकित्सक एम्स में ब्रेन हेमरेज, ब्रेन में चोट, ब्रेन ट्यूमर, स्पाइन की चोट, स्पाइन के ट्यूमर आदि रोगों का समुचित और अत्याधुनिक इलाज कर पायेंगे. अब एम्स पटना में न्यूरो सर्जरी विभाग में अत्याधुनिक मशीनों से इलाज शुरू हो गया है.
ऐसे में हाई क्वालीफाइड और पूरी तरह ट्रेंड चिकित्सकों के उपलब्ध हो जाने के बाद पटना एम्स में देश के अन्य बड़े और महंगे अस्पतालों जैसी सुविधाएं मरीजों को मिलेंगी. उन्होंने यह भी बताया की न्यूरो सर्जरी में सुपर स्पेशियलिटी कोर्स की अनुमति मिलने से मरीजों को इलाज की अत्याधुनिक सुविधा तो मिलेगी ही और साथ ही इसमें न्यूरो के हाई क्वालीफाइड चिकित्सकों को ट्रेनिंग भी मिलेगी. जो चिकित्सक इसका फायदा उठाकर एम्स में ही मरीजों का अच्छे तरह से इलाज में करेंगे. यह कोर्स की अनुमति मिल जाने से मरीजों के साथी ही प्रदेश में चिकित्सकों को भी फायदा होने जा रहा है.
एम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग के एशोशिऐट प्रोफेसर डाॅ विकास चंद्र के साथ मौके पर मौजूद एम्स न्यूरो सर्जरी विभाग के एसोसिऐट प्रोफेसर डाॅ शाकिब आजाद सिद्धिकी, डॉ कृष्ण कुमार शर्मा, डाॅ सूरज कुमार भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement