13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब अमित शाह से मिलेंगे उपेंद्र कुशवाहा, कहा- सीटों के बंटवारे पर अभी नहीं हुआ अंतिम फैसला, …जानें क्यों है नाराजगी?

पटना : अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू और भाजपा के बीच बराबर-बराबर फॉर्मूले के सीट बंटवारे का समझौता होने के बाद अब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अमित शाह से मिलेंगे. मालूम हो कि दिल्ली में एक ओर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की मुलाकात […]

पटना : अगले साल होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर जदयू और भाजपा के बीच बराबर-बराबर फॉर्मूले के सीट बंटवारे का समझौता होने के बाद अब राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अमित शाह से मिलेंगे. मालूम हो कि दिल्ली में एक ओर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की मुलाकात हो रही थी, वहीं दूसरी ओर बिहार के अरवल स्थित सर्किट हाउस में राजद नेता तेजस्वी यादव से कुशवाहा ने बंद कमरे में करीब आठ मिनट तक बात की थी.

केंद्रीय मंत्री व रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात को महज एक संयोग बताया है. उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सीट शेयरिंग के बाबत कहा कि सीटों के बंटवारे पर अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है. हम चर्चा कर रहे हैं. अमित शाह जी ने भी कहा कि हम इसे कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से सोमवार को उपेंद्र कुशवाहा मिल सकते हैं.

क्यों है नाराजगी?

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले लोकसभा चुनाव में लोजपा को सात सीटें मिलीं थीं, जिनमें से उसे छह सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को चार सीटें मिली थीं, जिनमें से तीन सीटों पर जीत मिली थी. जबकि, बिहार की 40 सीटों में से भाजपा को 22 सीटें मिली थी. पिछले चुनाव में राजद और कांग्रेस के साथ गठबंधन में होने के कारण जदयू को लोकसभा की सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी. साथ ही वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में भी लोजपा और रालोसपा को मात्र दो-दो सीटें मिली थीं. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए के साथ होने के बावजूद सीटों की कटौती किये जाने की आशंका से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए में नाराज बताये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें