पटना : सीएनएलयू के पीछे नहर के किनारे समीर सागर (22) की हत्या मामले में पुलिस को खास जानकारी हाथ लगी है. घटना वाली रात (17 अक्टूबर) घटना स्थल पर समीर की गर्लफ्रेंड व उसका दाेस्त मंटू ही मौजूद नहीं थे. बल्कि, समीर के दो और दोस्त भी थे. समीर की गर्लफ्रेंड ने दोनों के नाम बता दिये हैं. इसके बाद जक्कनपुर पुलिस ने दोनों को उठा लिया.
पुलिस का कहना है कि मंटू के मोबाइल फाेन का सीडीआर निकाला गया था. सीडीआर से भी इसकी पुष्टि हुई है कि घटना वाली रात मंटू से दोनों की कई बार बात हुई है. मंटू ने भी कबूल किया है कि घटना स्थल पर दोनों थे. पुलिस ने दोनों से पूछताछ शुरू कर दी है.
दरअसल समीर के दोस्त मंटू ने पुलिस के सामने बयान दिया था कि 17 अक्तूबर की शाम समीर की गर्लफ्रेंड मुजफ्फरपुर से मीठापुर बस स्टैंड आयी थी. इसके बाद समीर के साथ वह सीएनएलयू कैंपस के पीछे नहर के किनारे चली गयी. कुछ देर बाद वह दौड़ते हुए आयी और मीठापुर बस स्टैंड के पास मौजूद मंटू से बताया कि समीर को कुछ लोग मार रहे हैं.
इसके बाद मंटू और समीर की गर्लफ्रेंड वहां से भाग गये. वहीं, पुलिस की जांच में जो बात सामने आयी है उसमें यह है कि नहर के किनारे सुनसान था. समीर अपने गर्लफ्रेंड के साथ अश्लील हरकत कर रहा था. इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व वहां पहुंच गये. दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखे और मारपीट करने लगे. इस दौरान समीर की गर्लफ्रेंड वहां से भागी और मीठापुर बस स्टैंड पर जाकर मंटू को सारी बात बतायी. इसके बाद मंटू और उसके दो और दोस्त घटना स्थल पर पहुंचे थे. लेकिन, तब तक समीर की हत्या हो चुकी थी.
उसका गला दबा दिया गया था. इसके बाद सब डर कर भाग गये. बाद में पुलिस ने मंटू को पकड़ा और फिर घटना वाली रात घटना स्थल पर मौजूद लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.