Advertisement
पटना : पॉलिटेक्निक छात्र की हत्या मामले में दोस्त पुलिस की हिरासत में
पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के पीछे नाले से शनिवार को बरामद किये गये सुपौल के पॉलिटेक्निक के छात्र समीर सागर (18) के शव मामले में पुलिस ने उसके दोस्त मंटू उर्फ भूतनाथ को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है. लेकिन पुलिस अभी […]
पटना : जक्कनपुर थाने के मीठापुर चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के पीछे नाले से शनिवार को बरामद किये गये सुपौल के पॉलिटेक्निक के छात्र समीर सागर (18) के शव मामले में पुलिस ने उसके दोस्त मंटू उर्फ भूतनाथ को हिरासत में ले लिया है. इसके साथ ही उससे पूछताछ की जा रही है.
लेकिन पुलिस अभी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. समीर 17 अक्टूबर से गायब था. वह अपने दोस्त मंटू उर्फ भूतनाथ के साथ निकला था और फिर मीठापुर स्थित चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान के पीछे से गायब हो गया था. परिजन लगातार इसे खोज रहे थे, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पा रही थी. छात्र का मोबाइल फोन भी गायब है. इधर, पुलिस ने जब छात्र का पोस्टमार्टम कराया तो प्रथम दृष्टया यह स्पष्ट हो गया है कि छात्र की हत्या की गयी है.
मुजफ्फरपुर के कांटी इलाके की है लड़की, पुलिस टीम पहुंची : फिलहाल इस मामले में जिस लड़की की बात सामने आ रही है. उसकी पूरी तरह पहचान नहीं हो पायी है. इसके लिए पुलिस टीम मुजफ्फरपुर के कांटी में जांच के लिए गयी है. पुलिस ने लड़की मोबाइल नंबर की पहचान कर ली है. फिलहाल वह मोबाइल फोन स्विच ऑफ बता रहा है. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि फिलहाल लड़की कौन है. यह जानकारी नहीं मिल पायी है. जांच की जा रही है. दोस्त से भी पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement