Advertisement
पटना : दिल्ली के लिए हर आधे घंटे पर चलेगी बीएसआरटीसी की बस
अनुपम कुमार परिवहन विभाग यूपी सरकार से कर रहा समझौते का प्रयास, किराया भी हो सकता है कम पटना : पटना से दिल्ली (गाजियाबाद ) के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम जल्द ही अपनी सेवा शुरू करने वाली है. इसके लिए यूपी सरकार से पिछले तीन-चार महीने से पत्राचार हो रहा है और जल्द […]
अनुपम कुमार
परिवहन विभाग यूपी सरकार से कर रहा समझौते का प्रयास, किराया भी हो सकता है कम
पटना : पटना से दिल्ली (गाजियाबाद ) के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम जल्द ही अपनी सेवा शुरू करने वाली है. इसके लिए यूपी सरकार से पिछले तीन-चार महीने से पत्राचार हो रहा है और जल्द ही दोनों राज्यों के परिवहन विभागों के बीच एक उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है, जिसमें परमिट निर्गमण पर समझौता होगा. यूपी सरकार से समझौता होते साथ हर दिन पटना से गजियाबाद के लिए बसें आने-जाने लगेंगी.
पटना से दिल्ली तक के लिए ट्रेनों में भीड़ भाड़ और आरक्षण के लिए सालोभर परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग आनेवाले दिनों में हर आधे घंटे पर पटना से दिल्ली के लिए बसों के परिचालन की भी तैयारी कर रही है.
पटना से गोरखपुर और लखनऊ होते जायेगी गाजियाबाद
पटना से बीएसआरटीसी की बस हाजीपुर होते फोर लेन से मुजफ्फरपुर, वहां से ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर से पीपराकोठी होतेेे हुए गोरखपुर और लखनऊ, और वहां से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पकड़ कर आगरा और वहां से यमुना एक्सप्रेस वे से गाजियाबाद तक जायेगी.
पटना से कोईलवर पुल होते बनारस और वहां से प्राचीन ग्रैंड ट्रंक रोड से लखनऊ और वहां से लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे और आगे यमुना एक्सप्रेस पकड़ कर गाजियाबाद तक जाने का भी विकल्प है, लेकिन बड़ी गाड़ियों खासकर एसी बसों का कोईलवर पुल से परिचालन नहीं होने व बनारस तक सड़क की स्थिति भी ठीक नहीं होने की वजह से इस रूट का इस्तेमाल संभव नहीं है.
पटना से औरंगाबाद, सासाराम, मोहनिया, होते एनएच से बनारस जाकर बड़ी बसों से भी ग्रैंड ट्रक रोड को पकड़ा जा सकता है, लेकिन यह मार्ग रूट संख्या एक की तुलना में थोड़ा लंबा हो जाता है, इसलिए इसका इस्तेमाल नहीं होगा.
– 22 घंटे लगेंगे 853 किमी दूरी तय करने में : पटना से गाजियाबाद तक की दूरी 853 किमी है. बीएसआरटीसी की बसों को इसे तय करने में 22 घंटे लगेंगे. रास्ते में लाइन होटल और फूड प्लाजा में रूकते हुए बस जायेगी. पटना से दिल्ली तक का किराया 1000 से 1200 रुपये के बीच संभावित है जो वर्तमान में दिल्ली जानेवाली एकमात्र प्राइवेट बस के किराया (1400 रुपये) से कम होगी.
– कई शहरों से चल रही दिल्ली के लिए प्राइवेट बसें : उत्तर बिहार के कई शहरों से दिल्ली के लिए प्राइवेट बसें पहले से चल रही हैं. सीतामढी, दरभंगा, जोगबनी, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर से हर दिन दिल्ली के लिए कई प्राइवेट बसें चल रही हैं. पटना से भी एक प्राइवेट बस नियमित रूप से दिल्ली के लिए चलती है.
– समझौता होते ही शुरू कर देंगे दिल्ली के लिए बस: यूपी सरकार से हमारी बातचीत अंतिम चरण में हैं. समझौता होते ही हम पटना से दिल्ली के लिए बसों का परिचालन शुरू कर देंगे. यात्रियों की भारी मांग को देखते हुए इस रूट पर हर आधे घंटे पर भी बसों का परिचालन किया जा सकता है. यूपी सरकार से समझौता हो जाने के बाद गाजियाबाद व यूपी के अन्य शहरों में जाने वाली प्राइवेट बसों को भी स्थायी परमिट देना संभव होगा और उनकी समस्या खत्म होगी.
संजय कुमार अग्रवाल, परिवहन सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement