17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : घाट के किनारे कहीं गंदगी तो कहीं कबाड़खाना

शहर के बड़े तालाबों का हाल, छठ को लेकर अभी नहीं शुरू हुई तैयारी पटना : छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. दशहरा पर्व के बाद घाटों पर पसरी गंदगी को तो नगर निगम अभियान चलाकर साफ कर रहा है, लेकिन अभी शहर के बड़े तालाबों को साफ-सुथरा […]

शहर के बड़े तालाबों का हाल, छठ को लेकर अभी नहीं शुरू हुई तैयारी
पटना : छठ पर्व को लेकर गंगा घाटों पर तैयारी शुरू कर दी गयी है. दशहरा पर्व के बाद घाटों पर पसरी गंदगी को तो नगर निगम अभियान चलाकर साफ कर रहा है, लेकिन अभी शहर के बड़े तालाबों को साफ-सुथरा करने व उन जगहों पर कच्चे-पक्के घाट बनाने का काम शुरू नहीं किया गया है.
अधिकांश बड़े तालाबों और आसपास पूजा सामग्रियों के ढेर लगे हैं. घाटों पर भी लाइटिंग की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है. शाम होते ही घाट की ओर के रास्तों पर अंधेरा पसर जाता है. इसके अलावा अनिसाबाद में तो मानिकचंद तालाब के घाट पर पुलिस ने पुरानी कबाड़ गाड़ियों को डंप कर दिया है. अभी स्थानीय पूजा समितियों ने भी काम की शुरुआत नहीं की है.
गंगा किनारे के 101 घाटों की सूची सौंपी : राजधानी में गंगा घाटों के अलावा लोग तालाबों के घाट पर भी छठ पर्व का त्योहार मनाते हैं. अनुमान के मुताबिक तालाब के किनारे छठ पर्व मनाने वालों की संख्या 50 हजार से अधिक है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि नगर निगम ने गंगा किनारे 101 घाटों की सूची सौंपी है. इसके अलावा तालाबों पर सूची भी दी गयी है. जिन पर छठ पर्व का आयोजन होना है.
इस बार शहर में लगभग 25 बड़े व स्थायी तालाबों को तैयार किया जायेगा. तालाबों पर साफ-सफाई नगर निगम की ओर से की जायेगी जबकि लाइटिंग, एप्रोच रोड से लेकर अन्य काम पूजा पंडाल समितियों की ओर से किया जायेगा.
सबसे अधिक (लगभग दस घाट) घाट नूतन राजधानी अंचल में होंगे. रविवार को प्रभात खबर की टीम ने कई तालाबों के हाल की पड़ताल की. इस दौरान मानिकचंद तालाब के चारों तरफ गंदगी, बिल्डिंग मटेरियल व थाने में जब्त कबाड़ गाड़ियों को रखा पाया. इसके अलावा गर्दनीबाग के पंचमंदिर तालाब के चारों तरफ गंदगी पसरी थी.
बेहतर है कच्ची तालाब घाट
सबसे बेहतर स्थिति सरिस्ताबाद स्थित कच्ची तालाब की दिखी. यहां घाटों की पूरी सफाई कर दी गयी है. घाटों पर लाइटिंग से लेकर अन्य तैयारियां कर दी गयी हैं. अभी से तालाब की बैरिकेडिंग की दी गयी है. वहीं पटना सिटी के मंगल तालाब को भी अभी तैयार नहीं किया गया है.
इसके अलावा शिवाजी पार्क, चिड़िया घर तालाब, बेऊर में कई तालाब, दीघा में तालाब, कंकड़बाग अंचल में तालाबों को तैयार किया गया है. शहर के पार्कों व अन्य जगहों पर अस्थायी तालाब तैयार किया जायेगा. इस बार भी प्रशासन की तैयारी है कि अस्थायी तालाबों में गंगा का जल का लाकर डाला जायेगा.
मूर्ति विसर्जन के बाद छठ घाटों से पूजा अवशेष हटाने में जुटा निगम
दशहरा पूजा के बाद गंगा घाटों पर मूर्ति विसर्जन और पूजा सामग्रियों से राजधानी में दीघा के पाटीपुर पुल घाट, समाहरणालय घाट, काली घाट, गांधी घाट, गाय घाट और भद्र घाट पर कचरे का ढेर लग गया है.
इन कचरों को साफ करने के लिए निगम प्रशासन ने घाटों पर सफाई कर्मियों को तैनात कर दिया है. रविवार को सुबह से लेकर शाम तक घाटों पर सफाई अभियान चलाया गया. हालांकि अभी तक गंदगी पूरी तरह से साफ नहीं की जा सकी है.
सफाई अभियान जारी, कई घाट अब भी गंदे : रविवार को काली घाट व गांधी घाट से सफाई अभियान चलाया गया. शाम तक शत प्रतिशत कचरे का उठाव कर दोनों घाट साफ कर दिया गया, लेकिन दीघा के पाटीपुर पुल घाट, गाय घाट, भद्र घाट और समाहरणालय घाट पर अब भी कचरा बिखरा पड़ा है.
हालांकि, निगम अधिकारियों ने बताया कि सोमवार तक सभी घाटों से शत प्रतिशत कचरे का उठाव सुनिश्चित कर लिया जायेगा. छठ पूजा तक सफाई कार्य जारी रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें