18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : डीजीपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन पटना : रविवार को राज्य में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया गया. यह दिवस वर्ष 1959 में चीन की सीमा पर शहीद हुए 10 पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है. 21 अक्टूबर, 1959 को चीनी सेना ने लद्दाख में भारतीय पुलिस की टीम पर गोलीबारी और […]

पुलिस स्मृति दिवस पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन
पटना : रविवार को राज्य में ‘पुलिस स्मृति दिवस’ मनाया गया. यह दिवस वर्ष 1959 में चीन की सीमा पर शहीद हुए 10 पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है.
21 अक्टूबर, 1959 को चीनी सेना ने लद्दाख में भारतीय पुलिस की टीम पर गोलीबारी और ग्रेनेड से हमला बोला था. इस हमले में 20 में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी . जबकि, 7 को चीनी सेना बंधक बनाकर ले गयी थी. बाकी तीन पुलिसकर्मी बचने में सफल रहे थे.
बिहार पुलिस का मुख्य आयोजन बीएमपी पांच परिसर में हुआ. यहां डीजीपी केएस द्विवेदी और अन्य पदाधिकारियों ने शहीद हुए 10 पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन भी धारण रखा. इस दौरान डीजी बीएमपी गुप्तेश्वर पांडेय, एडीजी अरविंद पांडेय, एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे.
सीआरपीएफ ने 416 जवानों को किया याद
पुलिस स्मृति दिवस पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने पुलिस महानिरीक्षक बिहार सेक्टर चारू सिन्हा की अध्यक्षता में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया. वर्ष 2018 में सुरक्षा बलों व राज्य पुलिस के कुल 416 जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी.
आईजी चारू सिन्हा ने पूरे देश में सभी अर्द्धसैनिक बलों, पुलिस बलों के साथ विशिष्ट रूप से सीआरपीएफ के जवानों जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान देश के लिए शहादत दी उनके गौरवपूर्ण साहस का वर्णन किया. वहीं, आईटीबीपी के क्षेत्रीय मुख्यालय पर भी पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को याद किया गया. एक सितंबर, 2017 से 31 अगस्त 18 के बीच 34 सिपाही और पदाधिकारी शहीद हुये. आठ अधिकारी, 25 अधीनस्थ अधिकारी और 50 जवानों ने शहीदों के लिये दो मिनट का मौन रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें