Advertisement
मसौढ़ी : धनरूआ में कार चोरी करते रंगे हाथ दो गिरफ्तार
चोरी की गयी दो अन्य कारें पटना से बरामद मसौढ़ी : धनरूआ पुलिस ने बीती रविवार की देर रात कार चोरी करते रंगे हाथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके गिरोह के एक अन्य साथी को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने […]
चोरी की गयी दो अन्य कारें पटना से बरामद
मसौढ़ी : धनरूआ पुलिस ने बीती रविवार की देर रात कार चोरी करते रंगे हाथ एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके गिरोह के एक अन्य साथी को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो कार पटना से बरामद की है.
एसडीपीओ कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में स्थानीय संवाददाताओं को इसकी जानकारी देते हुए सिटी एसपी (पूर्वी) राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि बीते सोमवार की देर रात धनरूआ पुलिस एसएच-01 स्थित धनरूआ व पभेडी के बीच वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान जलालपुर ग्रामवासी एक शख्स ने सूचना दी की जलालपुर छिलका के पास खड़ी उसकी कार चोरी करने की नीयत से तीन बदमाश उसके गेट का लॉक तोड़ रहे हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से रंगे हाथ बदमाश को दबोच लिया. हालांकि उसके दो अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गये. गिरफ्तार बदमाश मो आरजू फुलवारी का रहने वाला बताया जाता है.
मो आरजू की निशानदेही पर उसका एक अन्य साथी व चोरी की दो कारें बरामद : सिटी एसपी ने बताया कि गिरोह के तीन सदस्य हैं. इनमें मो आरजू के अलावा फुलवारीशरीफ का ही भोला उर्फ शहाबुद्दीन व रिंकू उर्फ मिराज इमाम शामिल हैं. मो आरजू की निशानदेही पर पुलिस ने भोला उर्फ शहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया, जबकि फिलहाल रिंकू उर्फ मिराज इमाम फरार बताया जाता है.
पुलिस ने मो आरजू व भोला की निशानदेही पर बेचने के लिए चुराकर व छिपाकर रखी गयी दो कार भी पटना के रूपसपुर व बिहटा से बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि वे बीते एक साल से इस धंधे में लिप्त हैं और अब तक कुल 13 चार पहिया वाहन विभिन्न स्थानों से चुराकर बेच चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे गाड़ी चुराने के बाद उसे फुलवारी के मिराज उर्फ मुन्ना के माध्यम से सहरसा व गया में बेच देते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement