Advertisement
पटना : चार करोड़ की लागत से निगम मुख्यालय का होगा कायाकल्प
पटना : नगर निगम मुख्यालय के इमारत की सूरत बदलने को 4.39 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस योजना को निगम की स्थायी समिति व निगम बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. दो से ढाई माह के अंदर इस प्राेजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जायेगा. नगर निगम मुख्यालय की अपनी बिल्डिंग जर्जर होने […]
पटना : नगर निगम मुख्यालय के इमारत की सूरत बदलने को 4.39 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस योजना को निगम की स्थायी समिति व निगम बोर्ड ने हरी झंडी दे दी है. दो से ढाई माह के अंदर इस प्राेजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जायेगा. नगर निगम मुख्यालय की अपनी बिल्डिंग जर्जर होने के कारण मौर्यालोक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स स्थित पटना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार (विघटित) कार्यालय में शिफ्ट किया जा चुका है.
यह बात और है कि इस कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ-साथ आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था नहीं है. वहीं, पीने के लिए पानी, शौचालय सहित कई मूलभूत सुविधाओं तक का अभाव है.
मौर्यालोक के सी-ब्लाॅक के दूसरे और चौथे तल्ले पर निगम का कार्यालय है. दूसरे तल्ले पर मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त के दफ्तर होने के साथ-साथ मिलने वालों के लिए वेटिंग हॉल बनाया जायेगा.
साथ ही कॉन्फ्रेंस हॉल, मीटिंग हॉल, आईटी रूम, कंट्रोल रूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. मीटिंग हॉल में एक साथ 100 लोगों के बैठने की क्षमता होगी. चौथे तल्ले पर वर्तमान में रिकॉर्ड रूम, राजस्व, अभियंत्रण और जन्म-मृत्यु शाखाएं है. लेकिन, नयी योजना के अनुसार चौथे तल्ले पर अपर नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त के दफ्तर के साथ अन्य शाखाओं के कार्यालय बनाये जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement