31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : मोस्ट वांटेड नीतीश समेत दो गिरफ्तार

मोकामा : मोकामा पुलिस ने बुधवार की दोपहर मोस्ट वांटेड नीतीश कुमार व उसके सहयोगी रोहित को गिरफ्तार कर लिया. मोकामा के सकरवार टोला से दोनों की गिरफ्तारी हुई. हाल ही में संवेदक मनोज सिंह पर गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस दोनों अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना पर दोनों […]

मोकामा : मोकामा पुलिस ने बुधवार की दोपहर मोस्ट वांटेड नीतीश कुमार व उसके सहयोगी रोहित को गिरफ्तार कर लिया. मोकामा के सकरवार टोला से दोनों की गिरफ्तारी हुई. हाल ही में संवेदक मनोज सिंह पर गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस दोनों अपराधियों की सरगर्मी से तलाश कर रही थी. गुप्त सूचना पर दोनों अपराधी हत्थे चढ़ गये. नीतीश बेगूसराय जिले के शाकमोहन का निवासी है. उसके खिलाफ मोकामा थाने में शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट, गोलीबारी आदि कई कांड पहले से दर्ज थे.
वहीं, उसने संवेदक को जान मारने की नीयत से गोलीबारी कर सनसनी फैला दी थी. इससे पहले शिवनार में मिनी ट्रक से सैकड़ों पाउच देसी शराब जब्त हुई थी. इस कांड में भी वह पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया था. पुलिस सूत्रों की मानें तो बेगूसराय के कई थानों में भी उसके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. शराब माफिया को हथियार की आपूर्ति मामले में भी नीतीश की तलाश थी.
वहीं, नीतीश का सहयोगी रोहित सकरवार टोला का निवासी है. हाल में हुई कई वारदातों में उसकी संलिप्तता सामने आ रही है. मोकामा बाईपास में पुलिसकर्मी हत्याकांड मामले में भी दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि अपराध की मकसद से वे सकरवार टोला में छिपे थे, लेकिन इसकी भनक पुलिस को लग गयी. पुलिस को हथियार की बरामदगी में सफलता नहीं मिल सकी. अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस हथियार बरामद करने में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें